रांचीः भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में रांची यूनिवर्सिटी के आर्यभट्ट सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके साथ ही उन्होंने डिजिटल e-EPIC का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार, रांची जिला उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी छवि रंजन, रांची यूनिवर्सिटी ककुलपति , प्रति कुलपति मौजूद रहे. इस दौरान राजपाल मुर्मू ने दिव्यांग मतदाताओं को सम्मानित किया. साथ ही निर्वाचन पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया. इसके साथ ही नए वोटरों को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की ओर से वोटर कार्ड दिया गया.
ये भी पढ़ें-सड़क के अभाव में लाखों की लागत से बना PHC हो रहा खराब, पगडंडियों के सहारे हो रहा काम
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से पूरे देश में डिजिटल पोर्टल e-EPIC का शुभारंभ किया गया है. इस पोर्टल के तहत मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने वाले नए मतदाता 25 से 31 जनवरी के दौरान और 1 फरवरी के 2021 के बाद आम मतदाता अपना मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. ई वोटर कार्ड को मतदाता वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप या वेबसाइट voterportal.eci.gov. in से डाउनलोड कर सकते हैं.
वोटर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और लॉगिन करने के लिए EPIC नंबर या फिर फॉर रेफरेंस नंबर कर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिस कॉल करना है. ओटीपी आने के बाद e-EPIC डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि इसके बाद अगर वोटर कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी होती है तो टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं.
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर सभी वोटरों को स्वच्छ वातावरण में मतदान करने को लेकर शपथ ग्रहण करायी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का आधार जनमत है और जनमत का आधार मतदान है. वहीं, नए वोटर्स जिन्हें वोटर कार्ड दिया गया उन लोगों को शपथ दिलाते हुए कहा कि इस बार वह पहला अपना मतदान करेंगे और देश के निर्माण में अपना योगदान देंगे.