रांची: इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने गृह नगरी रांची में हैं. माही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर ही चल रहे हैं. हालांकि माही अपने खाली समय में भी विभिन्न खेलों के इर्द-गिर्द ही समय बिता रहे हैं. वे लगभग रोजाना जेएससीए स्टेडियम पहुंच रहे हैं और वहां टेनिस कोर्ट में भी हाथ आजमाते नजर आ रहे हैं. खबर ऐसी भी मिल रही है कि धोनी जेएससीए कंट्री क्लब टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे.
विभिन्न खेल को एंजॉय कर रहे धोनी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों जेएससीए स्टेडियम में लगातार जिम में पसीना बहा रहे हैं और क्रिकेट के साथ-साथ दूसरे गेम को एंजॉय भी कर रहे हैं. खबर मिल रही है कि 7 नवंबर से जेएससीए स्टेडियम के टेनिस कोर्ट में शुरू हो रहे जेएससीए कंट्री क्लब टेनिस टूर्नामेंट में महेंद्र सिंह धोनी भी हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ें- कैंसर से लड़ने वाली झारखंड की बेटी ने विदेश में आयरन लेडी अवॉर्ड जीता, जानें रीतू की कहानी उन्हीं की जुबानी
टेनिस कोर्ट में पसीना बहा रहे धोनी
बता दें कि पिछले साल भी धोनी ने युगल मुकाबले में सुमित कुमार के साथ इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था और उन्होंने खिताब भी जीता था. इस बार भी लगातार वह जेएससीए स्टेडियम पहुंचकर टेनिस कोर्ट में पसीना बहा रहे हैं और इस टूर्नामेंट की तैयारी कर रहे हैं.