ETV Bharat / city

धनबाद में फ्लाईओवर निर्माण की मांग को लेकर सदन के बाहर धरना, ग्रामीण विकास मंत्री के आश्वासन के बाद धरना समाप्त

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र 2021 के दूसरे दिन सोमवार को धनबाद में फ्लाईओवर बनवाने की मांग को लेकर विधायक सदन के बाहर धरने पर बैठ गए. बाद में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने फ्लाईओवर बनवाने का आश्वासन देकर धरना खत्म कराया.

धनबाद में फ्लाईओवर निर्माण की मांग को लेकर सदन के बाहर धरना
भाजपा विधायक राज सिन्हा ने फ्लाईओवर निर्माण की मांग को लेकर विधानसभा के बाहर धरना दिया
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 1:44 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक राज सिन्हा धनबाद मटकुरिया से बैंक मोड़ होते हुए पूजा टॉकीज तक फ्लाईओवर निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. बाद में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने वहां फ्लाई ओवर बनवाने का आश्वासन देकर विधायक का धरना खत्म कराया.

ये भी पढ़ें-नमाज के लिए रूम विवाद पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्पीकर को घेरा, लगाया तुष्टिकरण का आरोप


सदन के बाहर धरने पर बैठे विधायक राज सिन्हा ने कहा कि धनबाद में ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ गई है. अगर वहां फ्लाई ओवर बन जाए तो लोगों को राहत मिले. इसके लिए वे विधानसभा में कभी प्रश्नकाल तो कभी ध्यानाकर्षण या फिर शून्यकाल और कभी गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से क्षेत्र में फ्लाईओवर निर्माण की मांग कर रहे हैं. लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई. मुख्यमंत्री ने भी पिछली दफा इस मांग पर आश्वासन दिया था, पूरा सदन भी इस मांग को पूरी किए जाने के समर्थन में है. ऐसे में वहां फ्लाईओवर बनाया जाना चाहिए लेकिन उसके बावजूद फ्लाईओवर नहीं बन रहा है. इससे उन्हें धरने पर बैठना पड़ा.

देखें पूरी खबर
स्थानीय लोगों को दिक्कत

भाजपा विधायक राज सिन्हा ने कहा कि फ्लाईओवर नहीं बनने के कारण धनबाद के स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर शुक्रवार को मैंने माननीय अध्यक्ष महोदय से मुलाकात कर सोमवार से धरने पर बैठने की बात कही थी. अब आगे देखना है कि इसका क्या परिणाम आता है. धरना प्रदर्शन के माध्यम से हम सदन और सरकार का ध्यान आकर्षित करने का काम करते रहेंगे.

मंदिर खुलवाने के लिए किया भजन-कीर्तन

भाजपाइयों ने सोमवार को कई मांगों को लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने प्रदेश के मंदिरों को पूजा-पाठ के लिए खोलने की मांग को लेकर भजन-कीर्तन किया.

रांचीः झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक राज सिन्हा धनबाद मटकुरिया से बैंक मोड़ होते हुए पूजा टॉकीज तक फ्लाईओवर निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. बाद में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने वहां फ्लाई ओवर बनवाने का आश्वासन देकर विधायक का धरना खत्म कराया.

ये भी पढ़ें-नमाज के लिए रूम विवाद पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्पीकर को घेरा, लगाया तुष्टिकरण का आरोप


सदन के बाहर धरने पर बैठे विधायक राज सिन्हा ने कहा कि धनबाद में ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ गई है. अगर वहां फ्लाई ओवर बन जाए तो लोगों को राहत मिले. इसके लिए वे विधानसभा में कभी प्रश्नकाल तो कभी ध्यानाकर्षण या फिर शून्यकाल और कभी गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से क्षेत्र में फ्लाईओवर निर्माण की मांग कर रहे हैं. लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई. मुख्यमंत्री ने भी पिछली दफा इस मांग पर आश्वासन दिया था, पूरा सदन भी इस मांग को पूरी किए जाने के समर्थन में है. ऐसे में वहां फ्लाईओवर बनाया जाना चाहिए लेकिन उसके बावजूद फ्लाईओवर नहीं बन रहा है. इससे उन्हें धरने पर बैठना पड़ा.

देखें पूरी खबर
स्थानीय लोगों को दिक्कत

भाजपा विधायक राज सिन्हा ने कहा कि फ्लाईओवर नहीं बनने के कारण धनबाद के स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर शुक्रवार को मैंने माननीय अध्यक्ष महोदय से मुलाकात कर सोमवार से धरने पर बैठने की बात कही थी. अब आगे देखना है कि इसका क्या परिणाम आता है. धरना प्रदर्शन के माध्यम से हम सदन और सरकार का ध्यान आकर्षित करने का काम करते रहेंगे.

मंदिर खुलवाने के लिए किया भजन-कीर्तन

भाजपाइयों ने सोमवार को कई मांगों को लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने प्रदेश के मंदिरों को पूजा-पाठ के लिए खोलने की मांग को लेकर भजन-कीर्तन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.