रांची: झारखंड के प्रभारी डीजीपी एमवी राव को हटाकर नीरज सिन्हा को झारखंड का नया डीजीपी बनाया गया है. गुरुवार की शाम राज्य सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी थी. प्रभारी डीजीपी के पद पर से हटाए जाने के बाद एमवी राव ने अपने दर्द को साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा कि 'मैं उन सभी लोगों का आभारी हूं, जिन्होंने मेरे खिलाफ जहर उगला'.
ये भी पढ़े- नीरज सिन्हा बने झारखंड के नए DGP, एमवी राव हटाए गए
चौंकाने वाला पोस्ट
पद छोड़ने के बाद एमवी राव ने बेहद चौंकाने वाला ट्वीट किया है. राव ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए यह लिखा है कि 'मैं उन सब का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे झारखंड पुलिस के डीजीपी के रूप में अपनी भूमिका में अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया. इसके साथ ही यह भी लिखा कि मैं उनका भी आभारी हूं, जिन्होंने मुझे काम करने के दौरान सतर्क रहने और बेहतर करने के लिए मेरी आलोचना की. मैं उनका सबसे ज्यादा आभारी हूं जिन्होंने मेरे खिलाफ जहर उगला'. एमवी राव अपने कई बयानों को लेकर विवाद में रहे थे. खासकर उपद्रवियों को आयरन हैंड से कुचलने वाले बयान के बाद उनकी बहुत ज्यादा आलोचना हुई थी.
ये भी पढ़े- रांचीः नक्सली हमले में घायल जवानों का एमवी राव ने हालचाल लिया
नीरज सिन्हा बने नए डीजीपी
यूपीएससी की ओर से तीन बार नाम लौटाए जाने के बाद राज्य सरकार ने एमवी राव से डीजीपी का प्रभार वापस लेते हुए उनकी जगह 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी नीरज सिन्हा को नया डीजीपी बनाया है. नीरज सिन्हा वर्तमान में जैप के डीजी हैं वे जनवरी 2022 में सेवानिवृत होंगे.