रांचीः पहली बार स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह (health safety week) के दौरान राज्य में शनिवार शाम चार बजे से सोमवार की सुबह छह बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान झारखंड पुलिस का काम काफी बढ़ गया है, जिसे देखते हुए झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा ने सभी जिला के पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंड सरकार का अजब फरमान, लॉकडाउन में पेट्रोल मिलेगा पर दूध नहीं
बेवजह घर से निकले तो हो जाएगी कार्रवाई
शनिवार की शाम 4 बजे से लेकर सोमवार की सुबह छह बजे तक झारखंड में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान पुलिस चौक-चौराहे पर पूरी तरह से मुस्तैद नजर आएगी. कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए 38 घंटे तक पूरा समय अपने परिवार के साथ घर में रहकर ही बिताएं. रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने आम लोगों से अपील की है कि संपूर्ण लॉकडाउन में बिना वजह घरों से बाहर ना निकलें.
अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
शनिवार की शाम 4 बजे से लेकर सोमवार की सुबह 6 बजे तक राजधानी के सभी चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के जवान भी पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगे और बेवजह तफरी करने वालों की फाइन काटेंगे.
क्या-क्या खुले रहेंगे
इस दौरान सब्जी, फल, किराना सहित सभी तरह की दुकानें बंद रहेंगी. वहीं, स्वास्थ्य सेवा से जुड़े प्रतिष्ठान जैसे, दवा दुकान, डाग्नोस्टिक सेंटर, क्लीनिक, अस्पताल, पेट्रोल पंप, एलपीजी आउटलेट और सीएनजी पंप को ही खोलने की छूट दी गयी है. सिर्फ मेडिकल शॉप और स्वास्थ्य से जुड़े सामान बेचने वाले दुकानों को इसमें रियायत दी गई है. इस दौरान बेवजह घर से पैदल या गाड़ी लेकर निकलने पर पूरी तरह से रोक रहेगी. हालांकि, आपात स्थिति और जायज कारण बताकर घर से निकल सकते हैं तो उसका भी प्रूफ दिखाना होगा.