ETV Bharat / city

रांची: कोरोना संक्रमण को लेकर उपायुक्त ने की बैठक, निजी अस्पताल संचालकों को हिदायत के साथ दिए ये निर्देश

उपायुक्त छवि रंजन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए निजी अस्पतालों को व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सभी निजी अस्पतालों से बारी-बारी बेड की उपलब्धता, आईसीयू, वेंटीलेटर आदि की जानकारी ली.

Deputy Commissioner meeting on corona infection in ranchi
कोरोना संक्रमण को लेकर उपायुक्त ने की बैठक
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 8:15 PM IST

रांची: उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय BLOCK-A स्थित उपायुक्त सभागार में रांची के सभी निजी अस्पताल संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में उपविकास आयुक्त रांची अनन्य मित्तल, अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर समीरा एस, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू उत्कर्ष गुप्ता, कार्यपालक दंडाधिकारी श्वेता वेद और विभिन्न निजी अस्पतालों के संचालक और प्रतिनिधि मौजूद रहे.

छवि रंजन, उपायुक्त

ये भी पढ़ें- धनबाद में दो वाहनों की टक्कर,1 की मौत, सात घायल

बैठक के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए निजी अस्पतालों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने सभी निजी अस्पतालों से बारी-बारी बेड की उपलब्धता, आईसीयू, वेंटीलेटर आदि की जानकारी ली. निजी अस्पतालों के संचालकों/प्रतिनिधियों से उन्होंने कहा कि कोरोना फिर से पांव पसार रहा है. इस बार पिछले साल की व्यवस्था से बेहतर करने का प्रयास करें. सभी निजी अस्पताल के संचालकों/प्रतिनिधियों को अस्पताल में एडमिट होने वाले और डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का डेटा फैसिलिटी ऐप में अपडेट करने का निदेश दिया गया.

डाॅक्यूमेंटेशन से ज्यादा मानव जीवन का महत्व
उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि किसी भी मरीज का इलाज समय से शुरू करें. जांच के नाम पर किसी की जान नहीं जानी चाहिए. डाॅक्यूमेंटेशन से ज्यादा मानव जीवन का महत्व है. कोरोना से संबंधित दिशा निर्देशों का सावधानी से पालन करते हुए उपायुक्त ने मरीजों का इलाज करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि निजी अस्पताल, होटल के साथ समन्वय स्थापित कर टाइअप कर सकते हैं.

इलाज के लिए तय दर ही चार्ज करें

अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर समीरा एस ने कहा कि सभी निजी अस्पताल कोविड मरीजों के इलाज के लिए तय दर ही चार्ज करें, साथ ही उन्होंने ठीक होने वाले मरीजों का नाम पता मोबाइल नंबर और उम्र का भी ब्यौरा रखने का निर्देश दिया, ताकि प्लाज्मा की आवश्यकता होने पर संबंधित ठीक हुए मरीज से संपर्क किया जा सके. उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि सभी निजी अस्पताल मरीजों की इलाज के तय किये गये दर का पालन करें. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसकी माॅनिटरिंग की जा रही है.

रांची: उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय BLOCK-A स्थित उपायुक्त सभागार में रांची के सभी निजी अस्पताल संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में उपविकास आयुक्त रांची अनन्य मित्तल, अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर समीरा एस, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू उत्कर्ष गुप्ता, कार्यपालक दंडाधिकारी श्वेता वेद और विभिन्न निजी अस्पतालों के संचालक और प्रतिनिधि मौजूद रहे.

छवि रंजन, उपायुक्त

ये भी पढ़ें- धनबाद में दो वाहनों की टक्कर,1 की मौत, सात घायल

बैठक के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए निजी अस्पतालों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने सभी निजी अस्पतालों से बारी-बारी बेड की उपलब्धता, आईसीयू, वेंटीलेटर आदि की जानकारी ली. निजी अस्पतालों के संचालकों/प्रतिनिधियों से उन्होंने कहा कि कोरोना फिर से पांव पसार रहा है. इस बार पिछले साल की व्यवस्था से बेहतर करने का प्रयास करें. सभी निजी अस्पताल के संचालकों/प्रतिनिधियों को अस्पताल में एडमिट होने वाले और डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का डेटा फैसिलिटी ऐप में अपडेट करने का निदेश दिया गया.

डाॅक्यूमेंटेशन से ज्यादा मानव जीवन का महत्व
उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि किसी भी मरीज का इलाज समय से शुरू करें. जांच के नाम पर किसी की जान नहीं जानी चाहिए. डाॅक्यूमेंटेशन से ज्यादा मानव जीवन का महत्व है. कोरोना से संबंधित दिशा निर्देशों का सावधानी से पालन करते हुए उपायुक्त ने मरीजों का इलाज करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि निजी अस्पताल, होटल के साथ समन्वय स्थापित कर टाइअप कर सकते हैं.

इलाज के लिए तय दर ही चार्ज करें

अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर समीरा एस ने कहा कि सभी निजी अस्पताल कोविड मरीजों के इलाज के लिए तय दर ही चार्ज करें, साथ ही उन्होंने ठीक होने वाले मरीजों का नाम पता मोबाइल नंबर और उम्र का भी ब्यौरा रखने का निर्देश दिया, ताकि प्लाज्मा की आवश्यकता होने पर संबंधित ठीक हुए मरीज से संपर्क किया जा सके. उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि सभी निजी अस्पताल मरीजों की इलाज के तय किये गये दर का पालन करें. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसकी माॅनिटरिंग की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.