रांची: विधानसभा चुनाव के तीसरे फेज की स्क्रूटनी कलेक्ट्रेट ऑफिस में जारी है. ऐसे में बीजेपी के कांके विधानसभा सीट के उम्मीदवार समरी लाल की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग कांग्रेस की तरफ से की गई है. जिसमें बताया गया है कि समरी लाल मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं. ऐसे में उन्हें झारखंड में एससी का दर्जा नहीं दिया जा सकता है.
बीजेपी के कांके उम्मीदवार समरी लाल की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग उठने के बाद मंगलवार को समरी लाल कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं. हालांकि, 3 बजे के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि स्क्रूटनी में बीजेपी के कांके कैंडिडेट समरी लाल की उम्मीदवारी निरस्त होती है या फिर वह चुनावी मैदान में बने रहते हैं.
ये भी पढे़ं: सरायकेला: दलमा वन्य प्राणी आश्रयी में लंबी बीमारी के बाद 'लक्ष्मी' की मौत, वन अधिकारी मायूस
इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने समरी लाल से बात करने की भी कोशिश की. हालांकि, उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. बता दें कि कांग्रेस के कांके विधानसभा सीट के उम्मीदवार राजीव कुमार को भी पार्टी ने टेक्निकल वजह से ही रिप्लेस किया था. ऐसे में अब सबकी निगाहें बीजेपी के कांके विधानसभा सीट के कैंडिडेट समरी लाल पर बनी हुई है.