रांची: प्रदेश की 2 राज्यसभा सीटों में एक पर सबसे अधिक वोट लाकर बीजेपी के प्रत्याशी दीपक प्रकाश ने जीत दर्ज कराई. प्रदेश में बीजेपी के अध्यक्ष दीपक प्रकाश को शुक्रवार को हुए मतदान में 31 विधायकों के मत मिले. राज्यसभा चुनाव में जीत दर्ज कराने के बाद बीजेपी के प्रत्याशी दीपक प्रकाश ने साफ तौर पर कहा कि राज्यसभा के लिए चुनाव की जरूरत नहीं पड़ती. प्रक्रिया के अनुसार निर्विरोध चुनाव होना चाहिए था.
सरयू राय और निर्दलीय अमित यादव को धन्यवाद
साथ ही शिबू सोरेन को भी झारखंड से निर्विरोध चुनकर राज्यसभा भेजा जाना चाहिए था. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दीपक प्रकाश ने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस एक ऐसा राजनीतिक दल है जिसने चुनाव की प्रक्रिया को पेचीदा बनाने का काम किया है. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त करते हैं. साथ ही उन्होंने पार्टी के सभी विधायकों और आजसू विधायकों के अलावा सरयू राय और निर्दलीय अमित यादव को भी धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़ें- ACB की टीम ने क्लर्क को घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार, वंशावली बनाने के नाम पर ले रहा था रुपये
31वां वोट किसने दिया यह क्लियर नहीं
हालांकि, दीपक प्रकाश ने यह स्पष्ट नहीं किया कि गणना के अनुसार एक अतिरिक्त मत उन्हें किसका मिला. इस सवाल पर मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा कि इससे यह बात साफ हो गई है कि भारतीय जनता पार्टी जनता के बीच नहीं, बल्कि विधानसभा में भी सबसे ज्यादा लोकप्रिय दल है. फिलहाल 79 सदस्यों वाली झारखंड विधानसभा में बीजेपी के 26 विधायक हैं. साथ ही पार्टी को दो निर्दलीय और आजसू पार्टी के 2 विधायकों का भी समर्थन मिला. वहीं 31वां वोट किसने दिया यह अभी क्लियर नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- मुठभेड़ में मारे गए नक्सली का शव बरामद, कई कांडों में शामिल था श्रवण मांझी
शहजादा अनवर को महज 18 विधायकों का समर्थन मिला
बता दें कि झारखंड के दो राज्यसभा सीटों पर शुक्रवार को हुए चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी दीपक प्रकाश को सबसे अधिक 31 विधायकों के मत मिले हैं, जबकि शिबू सोरेन 30 मत लाकर दूसरी सीट जीतने में सफल हुए. वहीं कांग्रेस के शहजादा अनवर को महज 18 विधायकों का समर्थन मिला और उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.