रांची: जिले के नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित नया सराय रेलवे ब्रिज के पास एक युवती का जला हुआ शव पड़ा मिला. शव को एक बोरे में बंद कर रेलवे ब्रिज के नीचे फेंक दिया गया था. शव से दुर्गंध फैलने के बाद आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची नगड़ी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया. वहीं, पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
ये भी देखें- रांची: पहाड़ पर मिला संदेहास्पद हालत में शख्स का शव, गार्ड की नौकरी करता था राजेश
छानबीन के दौरान पुलिस ने कहा कि युवती का शव जिस अवस्था में पड़ा मिला, उसे देख कर उसकी पहचान करना काफी मुश्किल है. पुलिस के अनुसार ऐसा लगता है कि युवती की हत्या कहीं और की गई है और फिर उसे रेलवे ब्रिज के नीचे फेंका दिया गया है. फिलहाल, पुलिस जिस स्थान से युवती का शव मिला है उसके आसपास की जगहों की तलाशी की जा रही है ताकि युवती की पहचान हो सके.