ETV Bharat / city

उपविकास आयुक्त ने विकास योजनाओं का किया निरीक्षण, प्रधानमंत्री आवास और दीदी बाड़ी योजना का किया उद्घाटन - रांंची में दीदी बाड़ी योजना का उद्घाटन

रांंची के पंडरा गांव का उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल ने दौरा किया. इस दौरान उपविकास आयुक्त ने विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री आवास और दीदी बाड़ी योजना का उद्घाटन भी किया.

ddc ananya mittal inspected development plans in ranchi
उद्घाटन करते उपविकास आयुक्त
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 10:11 AM IST

रांंची: जिला के बेड़ो प्रखंड के हरिहरपुर जामटोली पंचायत के पंडरा गांव का दौरा उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल ने किया. मौके पर विकास योजनाओं का निरीक्षण, प्रधानमंत्री आवास और दीदी बाड़ी योजना का उद्घाटन किया. इस दौरान उप विकास ने मुनेश्वरी देवी, शिबू गोप और सरस्वती देवी के दीदी बाड़ी योजना का उद्घाटन किया.

देखें पूरी खबर

पंडरा गांव को रासायनिक खाद के प्रयोग से मुक्त करने के उद्देश्य से निर्मित वर्मी कंपोस्ट पिट और नाडेप पिट योजना का अवलोकन उप विकास आयुक्त ने किया. मनरेगा योजना के अंतर्गत 15 एकड़ में ट्रेंस कंबन योजना का भी अवलोकन किया. इधर पंडरा गांव में लाल देव, मटन गोप, लक्ष्मी देवी, काली सिंह, मोहन गोप और तपेश्वर गोप के प्रधानमंत्री आवास का उद्घाटन किया.

ये भी पढ़े- कोविड 19ः फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण में धनबाद अव्वल, हेल्थ वर्कर्स के टीकाकरण में झारखंड में दूसरा स्थान

महिला कृषकों को किया प्रोत्साहित

पंडरा गांव में महिलाओं के किए गए मशरूम की खेती और जोहार परियोजना से निर्मित पॉलीहाउस का अवलोकन किया. इसके साथ ही मशरूम की खेती कर आय बढ़ाने के लिए महिला कृषकों को प्रशस्त्रि पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया. इस दौरान मनरेगा के मजदूर जिन्होंने 15,000 से 17,000 की राशि की मजदूरी से कमाई की, उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया. मौके पर बीडीओ विजय कुमार सोनी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संजय, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, जन सेवक, सहायक अभियंता, जेएसएलपीएस के कर्मी शामिल थे.

रांंची: जिला के बेड़ो प्रखंड के हरिहरपुर जामटोली पंचायत के पंडरा गांव का दौरा उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल ने किया. मौके पर विकास योजनाओं का निरीक्षण, प्रधानमंत्री आवास और दीदी बाड़ी योजना का उद्घाटन किया. इस दौरान उप विकास ने मुनेश्वरी देवी, शिबू गोप और सरस्वती देवी के दीदी बाड़ी योजना का उद्घाटन किया.

देखें पूरी खबर

पंडरा गांव को रासायनिक खाद के प्रयोग से मुक्त करने के उद्देश्य से निर्मित वर्मी कंपोस्ट पिट और नाडेप पिट योजना का अवलोकन उप विकास आयुक्त ने किया. मनरेगा योजना के अंतर्गत 15 एकड़ में ट्रेंस कंबन योजना का भी अवलोकन किया. इधर पंडरा गांव में लाल देव, मटन गोप, लक्ष्मी देवी, काली सिंह, मोहन गोप और तपेश्वर गोप के प्रधानमंत्री आवास का उद्घाटन किया.

ये भी पढ़े- कोविड 19ः फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण में धनबाद अव्वल, हेल्थ वर्कर्स के टीकाकरण में झारखंड में दूसरा स्थान

महिला कृषकों को किया प्रोत्साहित

पंडरा गांव में महिलाओं के किए गए मशरूम की खेती और जोहार परियोजना से निर्मित पॉलीहाउस का अवलोकन किया. इसके साथ ही मशरूम की खेती कर आय बढ़ाने के लिए महिला कृषकों को प्रशस्त्रि पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया. इस दौरान मनरेगा के मजदूर जिन्होंने 15,000 से 17,000 की राशि की मजदूरी से कमाई की, उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया. मौके पर बीडीओ विजय कुमार सोनी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संजय, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, जन सेवक, सहायक अभियंता, जेएसएलपीएस के कर्मी शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.