ETV Bharat / city

झारखंड की बेटी को दिल्ली से किया गया रेस्क्यू, लड़की के साथ कई बार हुआ दुष्कर्म - दिल्ली में झारखंड की लड़की को किया गया रेस्क्यू

दिल्ली महिला आयोग ने झारखंड की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को रेस्क्यू किया है. बच्ची को जब झारखंड से दिल्ली लाया गया था, तब वह महज 9 साल की थी.

Jharkhand girl was rescued in Delhi, दिल्ली में झारखंड की लड़की को किया गया रेस्क्यू
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 4:50 PM IST

Updated : Sep 6, 2020, 7:51 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग ने झारखंड की रहने वाली एक नाबालिग बच्ची को दिल्ली के न्यू राजेंद्र नगर से रेस्क्यू किया है. बच्ची जब 9 साल की थी तब उसे एक व्यक्ति बहला-फुसलाकर काम के बहाने दिल्ली लेकर आया और उसे दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर घरेलू सहायिका के रूप में भेजा. जहां बच्चे के साथ मारपीट और दुष्कर्म की जाने की बात भी सामने आई है.

जानकारी देतीं संवाददाता

महिला आयोग को हेल्पलाइन नंबर पर मिली जानकारी

आयोग के मुताबिक, बच्ची की उम्र अब करीब 16 साल है. आयोग ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 181 पर एक व्यक्ति जो लड़की को उसका पिता बता रहा है, उसने जानकारी दी कि उसकी बेटी को किसी ने अगवा कर लिया है. जब वह 9 साल की थी. व्यक्ति द्वारा दिए गए पते पर आयोग की टीम पहुंची और बच्ची की जानकारी निकाली, तब पता चला कि एक महिला जो उसे रोहिणी सेक्टर 11 लेकर आई थी, जहां से बच्ची को मोती नगर स्थित एक NGO भेजा गया था. लेकिन बाद में वह किसी का घर निकला और फिर बच्ची न्यू राजेंद्र नगर में मिली. जिसके बाद बच्ची की काउंसलिंग की गई और उसने बताया कि पिछले कई सालों से वह अलग-अलग जगह पर घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही है. जहां उसके साथ मारपीट और कई बार दुष्कर्म तक किया गया है. यहां तक की बच्ची को उसके काम के पैसे तक नहीं दिए जाते थे, पिछले कई सालों से बच्चे घरेलू सहायिका के रूप में नौकरी कर रही थी, लेकिन उसे तनख्वाह नहीं दी जाती थी.

ये भी पढ़ें- 30 सितंबर तक सरकारी स्कूलों में शत-प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य, दिए गए कई निर्देश

बच्ची के साथ किया गया दुष्कर्म

बच्ची के बयान के आधार पर न्यू राजेंद्र पुलिस स्टेशन में सेक्शन 376, 376d, और पॉक्सो सेक्शन 6 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. बच्ची की मेडिकल जांच करवाई गई है और सुरक्षित एक शेल्टर होम में भेज दिया गया है. बच्ची ने अपने बयान में बताया है कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों जैसे रोहिणी, पंजाबी बाग, मोती नगर, न्यू राजेंद्र नगर समेत कई इलाकों में उसे घरेलू सहायिका के रूप में भेजा गया. जहां पर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया बच्ची ने अपने बयान में कई लोगों के नाम भी बताए हैं, जिसके आधार पर अब पुलिस इस मामले पर आगे कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें- झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कोरोना को दी मात, मेदांता गुरुग्राम से किए गए डिस्चार्ज

तस्करी और प्लेसमेंट एजेंसी के खिलाफ बने सख्त कानून

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि हम हर एक दूसरे दिन झारखंड से दिल्ली बेची गई बच्चियों को रेस्क्यू कर रहे हैं. ऐसे बहुत से बच्चे हैं, जो तस्करी के जाल में फंसकर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बेच दिए जाते हैं. हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि तस्करी और प्लेसमेंट एजेंसियों के खिलाफ सख्त कानून बनाया जाए. जिससे कि ऐसे बच्चों के गुनहगारों को सख्त से सख्त सजा मिल सके.

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग ने झारखंड की रहने वाली एक नाबालिग बच्ची को दिल्ली के न्यू राजेंद्र नगर से रेस्क्यू किया है. बच्ची जब 9 साल की थी तब उसे एक व्यक्ति बहला-फुसलाकर काम के बहाने दिल्ली लेकर आया और उसे दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर घरेलू सहायिका के रूप में भेजा. जहां बच्चे के साथ मारपीट और दुष्कर्म की जाने की बात भी सामने आई है.

जानकारी देतीं संवाददाता

महिला आयोग को हेल्पलाइन नंबर पर मिली जानकारी

आयोग के मुताबिक, बच्ची की उम्र अब करीब 16 साल है. आयोग ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 181 पर एक व्यक्ति जो लड़की को उसका पिता बता रहा है, उसने जानकारी दी कि उसकी बेटी को किसी ने अगवा कर लिया है. जब वह 9 साल की थी. व्यक्ति द्वारा दिए गए पते पर आयोग की टीम पहुंची और बच्ची की जानकारी निकाली, तब पता चला कि एक महिला जो उसे रोहिणी सेक्टर 11 लेकर आई थी, जहां से बच्ची को मोती नगर स्थित एक NGO भेजा गया था. लेकिन बाद में वह किसी का घर निकला और फिर बच्ची न्यू राजेंद्र नगर में मिली. जिसके बाद बच्ची की काउंसलिंग की गई और उसने बताया कि पिछले कई सालों से वह अलग-अलग जगह पर घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही है. जहां उसके साथ मारपीट और कई बार दुष्कर्म तक किया गया है. यहां तक की बच्ची को उसके काम के पैसे तक नहीं दिए जाते थे, पिछले कई सालों से बच्चे घरेलू सहायिका के रूप में नौकरी कर रही थी, लेकिन उसे तनख्वाह नहीं दी जाती थी.

ये भी पढ़ें- 30 सितंबर तक सरकारी स्कूलों में शत-प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य, दिए गए कई निर्देश

बच्ची के साथ किया गया दुष्कर्म

बच्ची के बयान के आधार पर न्यू राजेंद्र पुलिस स्टेशन में सेक्शन 376, 376d, और पॉक्सो सेक्शन 6 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. बच्ची की मेडिकल जांच करवाई गई है और सुरक्षित एक शेल्टर होम में भेज दिया गया है. बच्ची ने अपने बयान में बताया है कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों जैसे रोहिणी, पंजाबी बाग, मोती नगर, न्यू राजेंद्र नगर समेत कई इलाकों में उसे घरेलू सहायिका के रूप में भेजा गया. जहां पर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया बच्ची ने अपने बयान में कई लोगों के नाम भी बताए हैं, जिसके आधार पर अब पुलिस इस मामले पर आगे कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें- झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कोरोना को दी मात, मेदांता गुरुग्राम से किए गए डिस्चार्ज

तस्करी और प्लेसमेंट एजेंसी के खिलाफ बने सख्त कानून

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि हम हर एक दूसरे दिन झारखंड से दिल्ली बेची गई बच्चियों को रेस्क्यू कर रहे हैं. ऐसे बहुत से बच्चे हैं, जो तस्करी के जाल में फंसकर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बेच दिए जाते हैं. हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि तस्करी और प्लेसमेंट एजेंसियों के खिलाफ सख्त कानून बनाया जाए. जिससे कि ऐसे बच्चों के गुनहगारों को सख्त से सख्त सजा मिल सके.

Last Updated : Sep 6, 2020, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.