रांची: पोषण अभियान में झारखंड ने अपना परचम लहराया है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बाल विकास मंत्रालय ने पोषण पर बेहतर कार्य करने को लेकर देवघर जिला को सर्वश्रेष्ठ जिला और इंसेंटिव अवार्ड से सम्मानित किया है. देवघर डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने दिल्ली में इस सम्मान को हासिल किया.
सूबे से एक सर्वोतम प्रखंड का सम्मान रांची के अनगड़ा प्रखंड को और क्षेत्रीय स्तर पर आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा, एएनएम एवं महिला पर्यवेक्षकों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कोडरमा जिला के कोडरमा और दुमका के सदर प्रखंड को भी सम्मान दिया गया.
सीएम ने दी बधाई
सीएम रघुवर दास ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह पुरस्कार विकास के प्रति झारखंड की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. हम सब ने मिलकर काम किया है और हम काम करते रहेंगे. गौरतलब है कि दिल्ली के अशोका होटल में महिला एवं विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा (2018-2019) पोषण पर बेहतर कार्य करने को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
देश के अन्य राज्य भी झारखंड की कार्यशैली से प्रेरणा लें
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि देश के अन्य राज्य भी झारखंड की कार्यशैली से प्रेरणा लें और पोषण को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बना लें.
सरकार द्वारा प्रेषित मार्ग-दर्शिका के आधार पर होता है जिला का चयन
इंसेंटिव अवार्ड के लिए चयन की प्रक्रिया भारत सरकार द्वारा प्रेषित मार्ग-दर्शिका के अनुसार की जाती है. यह मार्ग दर्शिका पोषण अभियान के प्रशासनिक अनुमोदन के आलोक में तैयार की जाती है. इसमें राष्ट्रीय स्तर पर तीन प्रकार के पुरस्कार होते है. पहला पुरस्कार सर्वोतम जिला का, जिसमें राज्य से किसी एक जिले को चुना जाता है. दूसरा पुरस्कार राज्य से एक सर्वोतम परियोजना या प्रखंड का होता है. वहीं, तीसरा पुरस्कार क्षेत्रीय स्तर पर कार्य करने वाले आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा, एएनएम एवं महिला पर्यवेक्षकों को संयुक्त रूप से पोषण पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है. इसके लिए राज्य से किन्हीं 2 कर्मियों का चुनाव होता है, जिन्हें 2.5 लाख रुपए की इंसेंटिव राशि पुरस्कार के रूप में दी जाती है.