रांचीः जिले के डीसी छवि रंजन ने मंगलवार को ओरमांझी प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा भी उपस्थित थे. ओरमांझी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान डीसी ने बीडीओ और सीओ से आवश्यक जानकारी ली. कार्यालय के कर्मियों से भी उन्होंने बातचीत की और कहा कि पूरी तन्मयता के साथ कार्य करें.
ये भी पढ़ें- PLFI नक्सली संगठन के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, मांग रहे थे लेवी
डीसी छवि रंजन ने ओरमांझी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के पीछे बने आवासीय परिसर का भी जायजा लिया. पदाधिकारियों और कर्मियों के लिए बने आवास पर जाकर उन्होंने वस्तुस्थिति की जानकारी ली. कार्यालय में कार्य निर्बाध रूप से संचालित हो. इसे लेकर उन्होंने पदाधिकारियों और कर्मियों को आवास पर ही रहने का निर्देश दिया.