रांची: जिले का उपायुक्त छवि रंजन ने बुधवार को एचईसी पारस कोविड अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वहां कार्यरत डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और अन्य सहयोगी कर्मियों से मुलाकात कर व्यवस्था की जानकारी ली. इस दौरान कुछ कर्मियों ने रात के वक्त असहयोग की स्थिति के बारे में उपायुक्त को अवगत कराया. जिस पर उपायुक्त ने तुरंत ही संज्ञान में लेते हुए सिविल सर्जन डॉ बीबी प्रसाद को समाधान कर स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया है.
काम की तारीफ की
अस्पताल में कार्यरत कर्मियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने आश्वासन देते हुए कहा कि सभी अपना काम पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कर रहे हैं, जो कि तारीफ के काबिल है. जिला प्रशासन इस लड़ाई में हर संभव मदद के लिए साथ खड़ा है. साथ ही सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिन कर्मियों या विजिटिंग डॉक्टर को अभी तक आस पास रहने की व्यवस्था नहीं दी गई है, वो तुरंत सुनिश्चित कर उन्हें अवगत कराएं.
ये भी पढ़ें- दिवंगत आईपीएस आलोक को दी गई श्रद्धांजलि, सीएम ने परिवार को दिया हर मदद का भरोसा
पीपीई किट, फेस शील्ड, मास्क की नहीं हो कोई कमी
उपायुक्त छवि रंजन ने पारस अस्पताल में कार्यरत कर्मियों के लिए स्टोर में पीपीई किट, मास्क, फेस शील्ड, हैंड सेनेटाइजर की स्थिति का जायजा लिया. जिस पर सिविल सर्जन ने बताया कि अस्पताल के पास समुचित मात्रा में पीपीई किट, मास्क, फेस शील्ड है. साथ ही उन्होंने कहा कि वार्ड के बाहर कार्यरत अन्य सहायक कर्मियों की जरूरत है, तो इस संबंध में एक पत्र कार्यालय को भेजें. उसकी व्यवस्था की जाएगी.
सीनियर डॉक्टर हर दिन 2 बार उपायुक्त को स्थिति से कराएंगे अवगत
अस्पताल प्रबंधन के लिए पारस एचईसी में प्रतिनियुक्त डॉक्टरों से दिन में 2 बार रिपोर्टिंग करने के लिए उन्हें निर्देशित किया गया है. उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि हर दिन 2 बार तैनात लीड डॉक्टर यहां की स्थिति से उन्हें अवगत कराएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि पारस कोविड अस्पताल में कार्यरत किसी भी कर्मी की और कहीं भी ड्यूटी नहीं लगनी चाहिए. वो अपनी पूरी सेवा फिलहाल सिर्फ वहीं एडमिट किए गए मरीजों को देंगे.
शिफ्ट में ड्यूटी करेंगे बीपीएम, मरीज का एडमिशन करेंगे सुनिश्चित
पारस अस्पताल में तैनात किए गए बीपीएम को अलग-अलग शिफ्ट में ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही डीपीएम और सिविल सर्जन को यह निर्देश दिया गया कि पारस एचईसी कोविड अस्पताल में तैनात बीपीएम अस्पताल में आने हर एक मरीज के अस्पताल पहुंचने से लेकर वार्ड में एडमिशन तक की पूरी प्रक्रिया पर नजर रखते हुए मरीज को अस्पताल में एडमिट करवाना सनिश्चित करेंगे.
ये भी पढ़ें- JMM का दावा: भ्रष्टाचार से समझौता नहीं, सीएम के ओएसडी पर की गई कार्रवाई इसका उदाहरण
इंसिडेंट कमांडर रात में भी अस्प्ताल का करेंगे दौरा
उपायुक्त ने कहा कि एचईसी पारस कोविड अस्प्ताल में प्रतिनियुक्त इंसिडेंट कमांडर रात में भी अस्पताल विजिट करेंगे. साथ ही अस्पताल में तैनात डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मियों और बीपीएम की उपस्थिति का जायजा लेंगे. अगर कोई इस दौरान गैर मौजूद रहता है तो उसकी जानकारी सिविल सर्जन को उपलब्ध करवाएंगे.