ETV Bharat / city

चारा घोटाला मामलाः लालू प्रसाद यादव से जुड़े मामले की डे-टू-डे सुनवाई, सीबीआई कोर्ट में बहस जारी - चारा घोटाला

लालू प्रसाद यादव से जुड़े चारा घोटाला मामले पर डे-टू-डे हो सुनवाई रही है. सीबीआई कोर्ट में आपूर्तिकर्ताओं की बहस के बाद राजनेता, अधिकारी और डॉक्टरों का ओर से भी बहस की जाएगी.

day-to-day-hearing-of-fodder-scam-case-involving-lalu-prasad-yadav-in-ranchi
चारा घोटाला मामला
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 10:34 PM IST

रांचीः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़े चारा घोटाला के सबसे बड़े (आरसी- 47A/96) डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई की विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में सुनवाई हुई. इस मामले पर सुनवाई day-to-day चल रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत में 5 आरोपी आपूर्तिकर्ता की ओर से बहस हुई.

इसे भी पढ़ें- चारा घोटाला मामलाः सीबीआई की विशेष अदालत में छह आरोपियों की हुई बहस, सभी ने खुद को बताया निर्देश

सीबीआई की विशेष अदालत में शुक्रवार को 5 आरोपी आपूर्तिकर्ताओं की ओर से बहस पूरी हो गई. कुल मिलाकर 51 आरोपी आपूर्तिकर्ताओं की ओर से बहस पूरी हो चुकी है, बाकी 4 आपूर्तिकर्ताओं की बहस बाकी है. सीबीआई के वरीय विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने बताया कि बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं को अदालत ने आदेश दिया है कि बचे हुए 4 आपूर्तिकर्ता की ओर से बहस 11 अक्टूबर को होगी.

जानकारी देते अधिवक्ता

इस दौरान अगर कोई आपूर्तिकर्ता अपनी बातें लिखित में देना चाहते हैं तो वह अगली सुनवाई तक अदालत के समक्ष प्रस्तुत करें. आपूर्तिकर्ता के बाद राजनेता, अधिकारी और डॉक्टर्स की ओर से बहस होने की संभावना है. मामले में अगली सुनवाई 11 अक्टूबर को होगी. सीबीआई के वरीय विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने बताया कि सीबीआई की विशेष अदालत में आरोपी आपूर्तिकर्ता जगमोहन लाल कक्कड़, रमाकांत सिंह, बसंत कुमार सिन्हा, चंचला सिन्हा, रविंद्र प्रसाद की ओर से बहस की गई. वहीं बचाव पक्ष के अधिवक्ता संजय कुमार ने बताया कि सप्लायर की ओर से बहस पूरी होने के बाद राजनेता, अधिकारी और डॉक्टर्स की ओर से बहस होगी.


चारा घोटाले के सबसे बड़े डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़े मामले में लालू प्रसाद, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, डॉ. आरके राणा, पीएसी के तत्कालीन अध्यक्ष ध्रुव भगत, डॉ. केएम प्रसाद, डॉ. गौरी शंकर प्रसाद समेत 108 आरोपी मुकदमा का सामना कर रहे हैं. सीबीआई ने शुरू में 170 लोगों को आरोपी बनाया था. लालू समेत 147 आरोपियों के खिलाफ आरोप गठित किया गया था. सुनवाई के दौरान अब तक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र समेत 37 आरोपियों का निधन हो चुका है.

रांचीः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़े चारा घोटाला के सबसे बड़े (आरसी- 47A/96) डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई की विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में सुनवाई हुई. इस मामले पर सुनवाई day-to-day चल रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत में 5 आरोपी आपूर्तिकर्ता की ओर से बहस हुई.

इसे भी पढ़ें- चारा घोटाला मामलाः सीबीआई की विशेष अदालत में छह आरोपियों की हुई बहस, सभी ने खुद को बताया निर्देश

सीबीआई की विशेष अदालत में शुक्रवार को 5 आरोपी आपूर्तिकर्ताओं की ओर से बहस पूरी हो गई. कुल मिलाकर 51 आरोपी आपूर्तिकर्ताओं की ओर से बहस पूरी हो चुकी है, बाकी 4 आपूर्तिकर्ताओं की बहस बाकी है. सीबीआई के वरीय विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने बताया कि बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं को अदालत ने आदेश दिया है कि बचे हुए 4 आपूर्तिकर्ता की ओर से बहस 11 अक्टूबर को होगी.

जानकारी देते अधिवक्ता

इस दौरान अगर कोई आपूर्तिकर्ता अपनी बातें लिखित में देना चाहते हैं तो वह अगली सुनवाई तक अदालत के समक्ष प्रस्तुत करें. आपूर्तिकर्ता के बाद राजनेता, अधिकारी और डॉक्टर्स की ओर से बहस होने की संभावना है. मामले में अगली सुनवाई 11 अक्टूबर को होगी. सीबीआई के वरीय विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने बताया कि सीबीआई की विशेष अदालत में आरोपी आपूर्तिकर्ता जगमोहन लाल कक्कड़, रमाकांत सिंह, बसंत कुमार सिन्हा, चंचला सिन्हा, रविंद्र प्रसाद की ओर से बहस की गई. वहीं बचाव पक्ष के अधिवक्ता संजय कुमार ने बताया कि सप्लायर की ओर से बहस पूरी होने के बाद राजनेता, अधिकारी और डॉक्टर्स की ओर से बहस होगी.


चारा घोटाले के सबसे बड़े डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़े मामले में लालू प्रसाद, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, डॉ. आरके राणा, पीएसी के तत्कालीन अध्यक्ष ध्रुव भगत, डॉ. केएम प्रसाद, डॉ. गौरी शंकर प्रसाद समेत 108 आरोपी मुकदमा का सामना कर रहे हैं. सीबीआई ने शुरू में 170 लोगों को आरोपी बनाया था. लालू समेत 147 आरोपियों के खिलाफ आरोप गठित किया गया था. सुनवाई के दौरान अब तक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र समेत 37 आरोपियों का निधन हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.