ETV Bharat / city

पिता की हुई मौत, बेटी ने मां के खिलाफ दर्ज करवाई FIR - रांची में हत्या

रांची में एक बेटी ने अपनी मां पर ही हत्या का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है और जांच में जुटी है.

daughter filed fir against mother in ranchi
बेटी ने मां के खिलाफ दर्ज करवाई FIR
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 9:04 AM IST

रांचीः राजधानी के कोतवाली इलाके में रहने वाले अभिषेक गुप्ता की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद अभिषेक की बेटी अनीशा गुप्ता ने अपनी ही मां के खिलाफ पिता की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाई है. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः शराबी पति ने घोंट दिया पत्नी का गला, आरोपी गिरफ्तार

झगड़ा हुआ तो कर दिया हमला

मृतक अभिषेक गुप्ता की बेटी ने कोतवाली थाने में दिए आवेदन में लिखा है कि दो अक्टूबर की सुबह आठ बजे मां-पिताजी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. बात बढ़कर हाथापाई तक पहुंच गई. इसी बीच मां उषा गुप्ता ने लोहे के रॉड से पिता के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया. हमले में अभिषेक गुप्ता के सिर पर गंभीर चोट आई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पड़ोसी अभिषेक गुप्ता को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले गए जहां 20 अक्टूबर को उनकी सेहत ज्यादा बिगड़ने लगी तो, उन्हें इलाज के रांची के रिम्स में भर्ती करवाया गया. लेकिन डॉक्टरों के काफी प्रयास के बावजूद अभिषेक को बचाया नहीं जा सका, गुरुवार को उसकी मौत हो गई.

शराब पीने के लेकर हुए विवाद में मारपीट की आशंका

पुलिस छानबीन में सामने आया है कि विवाद के पीछे शराब है. अभिषेक गुप्ता के शराब पीने की लत के कारण ही पत्नी से विवाद हुआ था. अत्यधिक शराब पीने की वजह से परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था. परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी पत्नी उषा गुप्ता पर ही थी. बताया जाता है कि दो अक्टूबर को जिस दिन घटना घटी उस समय भी अभिषेक गुप्ता नशे में थे. हालांकि, पुलिस का कहना है कि छानबीन के बाद ही पता चलेगा कि विवाद के पीछे का वास्तविक कारण क्या है. बेटी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाए जाने के बाद कोतवाली पुलिस ने उषा देवी को गिरफ्तार कर लिया है.

रांचीः राजधानी के कोतवाली इलाके में रहने वाले अभिषेक गुप्ता की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद अभिषेक की बेटी अनीशा गुप्ता ने अपनी ही मां के खिलाफ पिता की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाई है. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः शराबी पति ने घोंट दिया पत्नी का गला, आरोपी गिरफ्तार

झगड़ा हुआ तो कर दिया हमला

मृतक अभिषेक गुप्ता की बेटी ने कोतवाली थाने में दिए आवेदन में लिखा है कि दो अक्टूबर की सुबह आठ बजे मां-पिताजी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. बात बढ़कर हाथापाई तक पहुंच गई. इसी बीच मां उषा गुप्ता ने लोहे के रॉड से पिता के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया. हमले में अभिषेक गुप्ता के सिर पर गंभीर चोट आई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पड़ोसी अभिषेक गुप्ता को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले गए जहां 20 अक्टूबर को उनकी सेहत ज्यादा बिगड़ने लगी तो, उन्हें इलाज के रांची के रिम्स में भर्ती करवाया गया. लेकिन डॉक्टरों के काफी प्रयास के बावजूद अभिषेक को बचाया नहीं जा सका, गुरुवार को उसकी मौत हो गई.

शराब पीने के लेकर हुए विवाद में मारपीट की आशंका

पुलिस छानबीन में सामने आया है कि विवाद के पीछे शराब है. अभिषेक गुप्ता के शराब पीने की लत के कारण ही पत्नी से विवाद हुआ था. अत्यधिक शराब पीने की वजह से परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था. परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी पत्नी उषा गुप्ता पर ही थी. बताया जाता है कि दो अक्टूबर को जिस दिन घटना घटी उस समय भी अभिषेक गुप्ता नशे में थे. हालांकि, पुलिस का कहना है कि छानबीन के बाद ही पता चलेगा कि विवाद के पीछे का वास्तविक कारण क्या है. बेटी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाए जाने के बाद कोतवाली पुलिस ने उषा देवी को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.