रांची: पुलिस ने एक सायबर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर गुजरात के व्यवसायी से एक करोड़ रुपए देने का झांसा देकर 50 लाख रुपए ठगने का आरोप है. गिरफ्तार आरोपी रांची के बरियातू रोड का आकाश यादव है.
क्या है मामला
आकाश ने ठगी के 50 लाख रुपए अपने खाते में मंगवाए थे. पुलिस के अनुसार, आकाश के बचपन का दोस्त सचिन कुमार सिंह ने गुजरात के व्यवसायी चंदू भाई भगवान दास को रुपए दोगुना करने के लिए 50 लाख रुपए मांगे थे. व्यवसायी का जमशेदपुर में कौशल विकास केंद्र है. उनके मैनेजर को ठगों ने मोहरा बनाकर ठगी की. पैसे देने के लिए मैनेजर राम विनोद चंद्र जावेरी को रांची बुलाकर एक करोड़ रुपए से भरा थैला भी दिखाया गया. इससे मैनेजर झांसे में आकर अपने मालिक व्यवसायी चंदू भाई भगवान दास को विश्वास दिलाकर पैसे देने को कहा.
डोरंडा के होटल में हुई थी डील
रुपए लेन-देन के लिए डोरंडा के एक होटल में डील की गई. इसके बाद सचिन कुमार सिंह के कहने पर आकाश यादव के खाते में रुपए ट्रांसफर कर दी. ठगी के बाद रुपए नहीं लौटाई, तो डोरंडा थाने पहुंचकर व्यवसायी ने केस दर्ज कराया. पुलिस ने मामले की जांच के दौरान खाता धारक आकाश को दबोच लिया. पुलिस मामले का मास्टरमाइंड सचिन और राजेश मिश्रा उर्फ बाबा की तलाश कर रही है. इसके साथ ही उन रुपए से भरे बैग का भी पता लगा रही, जो व्यवसायी को दिखाया गया था.
ये भी पढ़ें: मादक पदार्थों पर अंकुश के लिए तय होगी जवाबदेहीः डीके तिवारी
आकाश ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि सचिन के कहने पर उसने अपने एकाउंट में रुपए मंगवाया. संबंधित खाता आकाश ने अपनी फर्म समयक इंटरप्राइजेज के नाम पर खोल रखी थी. उसी खाते में सचिन ने व्यवसायी से रुपए भिजवाई. उन रुपए में से 38 लाख रुपये पांच से छह लोगों के बीच बांट ली गई. इनमें राधिका मरांडी के खाते में 12 लाख, ब्यूटी हेंब्रम के खाते में 9.50 लाख, सचिन के कहने पर रुपए की निकासी कर राजेश मिश्रा उर्फ बाबा और रोहित सिंह को 16 लाख रुपए मिलाकर 38 लाख का बंटवारा कर दिया. पुलिस ने खाता विवरण निकालकर आरोपी तक पहुंची और उसे दबोच लिया.