रांची: राजधानी रांची में साइबर अपराधियों की ठगी रुकने का नाम नहीं ले रही है. हर दिन साइबर अपराधी किसी ना किसी को अपना शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र का है. यहां सचिवालय कर्मी शंभू सिंह के खाते से साइबर अपराधियों ने गैस कनेक्शन के नाम पर 80 हजार रुपये की ठगी कर ली.
अरगोड़ा थाना में मामला दर्ज करवाने पहुंचे शंभू सिंह ने बताया कि उन्हें एक गैस का कनेक्शन लेना था, जिसके लिए उन्होंने 6 अगस्त को ऑनलाइन भारत गैस एजेंसी में अप्लाई किया. इस दौरान कथित गैस एजेंसी की तरफ से शंभू सिंह को फोन करके कहा गया कि आप फिलहाल अपने बैंक अकाउंट से मात्र 20 रुपये उनके खाते में जमा करा दें. 20 रुपए जमा कराने के नाम पर साइबर अपराधियों ने शंभू सिंह से उनके खाते की डिटेल ली. कथित तौर पर गैस एजेंसी के द्वारा शंभू सिंह को दोबारा फोन किया गया और बताया गया कि आपकी बुकिंग कंफर्म हो गई है. अब आपके घर पर सिलिंडर पहुंचा दिया जाएगा, जिसके बाद बाकी की रकम का भुगतान करना होगा.
इसके बाद 6 अगस्त को ही अलग-अलग बैंक खातों में 20- 20 हजार करके कुल 80 हजार रूपये शंभू सिंह के खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिए गए. शंभू सिंह ने बताया उन्हें रुपए की जरूरत नहीं थी, इसलिए वो अभी तक बैंक में नहीं गए थे. पैसे की निकासी संबंधित मैसेज भी उनके पास नहीं आया. 10 अगस्त को जब वो कुछ काम के सिलसिले में बैंक से पैसे निकालने गए, तो बैलेंस अकॉउंट में जीरो बैलेंस बताया गया.
गौरतलब है कि जिस गैस एजेंसी की साइट पर उन्होंने अपने अकाउंट की डिटेल दी, वो साइबर अपराधियों के द्वारा ही बनाई गई थी. मामले को लेकर अरगोड़ा पुलिस और साइबर थाने की टीम जांच में जुट गई है. इस मामले में बैंक के कर्मचारियो पर भी शंभू सिंह ने शक जताया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.