रांची: रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के रिटायर्ड डायरेक्टर संजय सिन्हा के खाते से साइबर अपरधियो ने 1.17 लाख रुपये उड़ा लिए हैं. इसे लेकर संजय सिन्हा ने रांची के बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. सायबर थाने की टीम भी मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
संजय सिन्हा रांची के बरियातू हाउसिंग कॉलोनी के रहने वाले हैं. उन्होंने एफआईआर में बताया है कि 16 जनवरी को सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर के दो बजे के बीच उनके खाते में सेंध लगाई गई. उनके खाते से ऑनलाइन पेमेंट कर रुपये गायब कर दिए गए. संजय सिन्हा के अनुसार उन्हें साइबर फ्रॉड ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बरियातू शाखा के सीनियर मैनेजर बनकर कॉल किया था. कॉल करने वाले ने अपना नाम संतोष अग्रवाल बताया था. उनसे कहा गया कि उनका केवाइसी वेरिफिकेशन पेंडिंग है. इसे वेरिफाई कराना जरूरी है. वेरिफिकेशन के लिए एक मैसेज भेजकर ओटीपी बताने को कहा गया. जैसे ओटीपी बताया, उनके खाते से 1.17 लाख रुपये गायब कर दिया गया. इसके बाद वे बैंक पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. वहां पुलिस को सूचना देने की बात कही गई. इसके बाद बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: रांची बाल सुधारगृह में पुलिस की रेड, एक दर्जन से अधिक मोबाइल बरामद, छापेमारी से मची अफरातफरी
खाता बंद करने की बात कही
साइबर फ्रॉड ने फोन पर संजय सिन्हा ने कहा कि केवाइसी अपडेट नहीं कराने पर खाता बंद हो जाएगा. इसलिए अपडेट कराना जरूरी है. इस वजह से झांसे में आकर ओटीपी बता दी. ओटीपी बताते ही उनके खाते से निकासी संबंधित मैसेज मिलने लगे. संजय सिन्हा ने एफआइआर आवेदन में पुलिस को बैंक स्टेटमेंट की कॉपी भी संलग्न की है. पुलिस तकनीकी सेल की मदद से साइबर अपराधियों का पता लगाने में जुट गई है.