ETV Bharat / city

साइबर अपराधियों ने रक्षा मंत्रालय के रिटायर्ड डायरेक्टर को बनाया निशाना, खाते से ऐसे उड़ाए 1.17 लाख रुपये - साइबर ठगी का हब

साइबर अपराधियों ने एक बार फिर से बड़े अधिकारी को निशाना बनाया है. इस बार उन्होंने रक्षा मंत्रालय के पूर्व अधिकारी के खाते से 1.17 लाख रुपये उड़ा लिए हैं. फिलहाल पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.

Cyber criminals cheated retired director of Ministry of Defense in Ranchi
साइबर पुलिस का लोगो
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 8:34 AM IST

रांची: रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के रिटायर्ड डायरेक्टर संजय सिन्हा के खाते से साइबर अपरधियो ने 1.17 लाख रुपये उड़ा लिए हैं. इसे लेकर संजय सिन्हा ने रांची के बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. सायबर थाने की टीम भी मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.


संजय सिन्हा रांची के बरियातू हाउसिंग कॉलोनी के रहने वाले हैं. उन्होंने एफआईआर में बताया है कि 16 जनवरी को सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर के दो बजे के बीच उनके खाते में सेंध लगाई गई. उनके खाते से ऑनलाइन पेमेंट कर रुपये गायब कर दिए गए. संजय सिन्हा के अनुसार उन्हें साइबर फ्रॉड ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बरियातू शाखा के सीनियर मैनेजर बनकर कॉल किया था. कॉल करने वाले ने अपना नाम संतोष अग्रवाल बताया था. उनसे कहा गया कि उनका केवाइसी वेरिफिकेशन पेंडिंग है. इसे वेरिफाई कराना जरूरी है. वेरिफिकेशन के लिए एक मैसेज भेजकर ओटीपी बताने को कहा गया. जैसे ओटीपी बताया, उनके खाते से 1.17 लाख रुपये गायब कर दिया गया. इसके बाद वे बैंक पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. वहां पुलिस को सूचना देने की बात कही गई. इसके बाद बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: रांची बाल सुधारगृह में पुलिस की रेड, एक दर्जन से अधिक मोबाइल बरामद, छापेमारी से मची अफरातफरी

खाता बंद करने की बात कही
साइबर फ्रॉड ने फोन पर संजय सिन्हा ने कहा कि केवाइसी अपडेट नहीं कराने पर खाता बंद हो जाएगा. इसलिए अपडेट कराना जरूरी है. इस वजह से झांसे में आकर ओटीपी बता दी. ओटीपी बताते ही उनके खाते से निकासी संबंधित मैसेज मिलने लगे. संजय सिन्हा ने एफआइआर आवेदन में पुलिस को बैंक स्टेटमेंट की कॉपी भी संलग्न की है. पुलिस तकनीकी सेल की मदद से साइबर अपराधियों का पता लगाने में जुट गई है.

रांची: रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के रिटायर्ड डायरेक्टर संजय सिन्हा के खाते से साइबर अपरधियो ने 1.17 लाख रुपये उड़ा लिए हैं. इसे लेकर संजय सिन्हा ने रांची के बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. सायबर थाने की टीम भी मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.


संजय सिन्हा रांची के बरियातू हाउसिंग कॉलोनी के रहने वाले हैं. उन्होंने एफआईआर में बताया है कि 16 जनवरी को सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर के दो बजे के बीच उनके खाते में सेंध लगाई गई. उनके खाते से ऑनलाइन पेमेंट कर रुपये गायब कर दिए गए. संजय सिन्हा के अनुसार उन्हें साइबर फ्रॉड ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बरियातू शाखा के सीनियर मैनेजर बनकर कॉल किया था. कॉल करने वाले ने अपना नाम संतोष अग्रवाल बताया था. उनसे कहा गया कि उनका केवाइसी वेरिफिकेशन पेंडिंग है. इसे वेरिफाई कराना जरूरी है. वेरिफिकेशन के लिए एक मैसेज भेजकर ओटीपी बताने को कहा गया. जैसे ओटीपी बताया, उनके खाते से 1.17 लाख रुपये गायब कर दिया गया. इसके बाद वे बैंक पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. वहां पुलिस को सूचना देने की बात कही गई. इसके बाद बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: रांची बाल सुधारगृह में पुलिस की रेड, एक दर्जन से अधिक मोबाइल बरामद, छापेमारी से मची अफरातफरी

खाता बंद करने की बात कही
साइबर फ्रॉड ने फोन पर संजय सिन्हा ने कहा कि केवाइसी अपडेट नहीं कराने पर खाता बंद हो जाएगा. इसलिए अपडेट कराना जरूरी है. इस वजह से झांसे में आकर ओटीपी बता दी. ओटीपी बताते ही उनके खाते से निकासी संबंधित मैसेज मिलने लगे. संजय सिन्हा ने एफआइआर आवेदन में पुलिस को बैंक स्टेटमेंट की कॉपी भी संलग्न की है. पुलिस तकनीकी सेल की मदद से साइबर अपराधियों का पता लगाने में जुट गई है.

Intro:रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के रिटायर्ड डायरेक्टर संजय सिन्हा के खाते से साइबर अपरधियो ने 1.17 लाख रुपये उड़ा लिया गया। इसे लेकर संजय सिन्हा ने रांची के बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सायबर थाने की टीम भी मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

क्या है पूरा मामला
संजय सिन्हा रांची के बरियातू हाउसिंग कॉलोनी के रहने वाले हैं। उन्होंने एफआइआर में बताया है कि 16 जनवरी को सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर के दो बजे के बीच उनके खाते में सेंध लगाई गई। उनके खाते से ऑनलाइन पेमेंट कर रुपये गायब कर दिया गया। संजय सिन्हा के अनुसार उन्हें साइबर फ्रॉड ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बरियातू शाखा के सीनियर मैनेजर बनकर कॉल किया था। कॉल करने वाले ने अपना नाम संतोष अग्रवाल बताया था। उनसे कहा गया कि उनका केवाइसी वेरिफिकेशन पेंडिंग है। इसे वेरिफाई कराना जरूरी है। वेरिफिकेशन के लिए एक मैसेज भेजकर ओटीपी बताने को कहा गया। जैसे ओटीपी बताया, उनके खाते से 1.17 लाख रुपये गायब कर दिया गया। इसके बाद वे बैंक पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। वहां पुलिस को सूचना देने की बात कही गई। इसके बाद बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 


खाता बंद करने की बात कही

साइबर फ्रॉड ने फोन पर संजय सिन्हा ने कहा कि केवाइसी अपडेट नहीं कराने पर खाता बंद हो जाएगा। इसलिए अपडेट कराना जरूरी है। इस वजह से झांसे में आकर ओटीपी बता दी। ओटीपी बताते ही उनके खाते से निकासी संबंधित मैसेज मिलने लगे। संजय सिन्हा ने एफआइआर आवेदन में पुलिस को बैंक स्टेटमेंट की कॉपी भी संलग्न की है। पुलिस तकनीकी सेल की मदद से साइबर अपराधियों का पता लगाने में जुट गई है। 

Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.