रांची: साइबर अपराधी हर दिन किसी न किसी के खातों से पैसे गायब कर रहे हैं. चुटिया इलाके से साइबर अपराधियों ने तीन लोगों को अपने झांसे में लिया. झांसे में लेकर उनके खातों से पैसे गायब कर डाले.
पहली ठगी
साइबर अपराधी लगातार ओएलएक्स पर लोगों को शिकार बना रहे हैं. इसी बीच शुक्रवार को फिर एक मामला सामने आया. चुटिया रेलवे कॉलोनी में रहने वाले महेंद्र पटनायक से 1.96 लाख की ठगी कर ली गई. इसे लेकर चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. महेंद्र पटनायक ने बताया कि उन्होंने ओएलएक्स पर वैगनआर कार देखी थी. कार को पसंद करने के बाद संबंधित मालिक से संपर्क किया. कार बेचने की बात पर विश्वास में लेकर कार के मालिक ने महेंद्र से खाते में 1.96 लाख रुपए मंगवाया. इसके बाद अपना नंबर बंद कर लिया. इसके बाद उन्हें ठगा हुआ महसूस हुआ तब चुटिया थाना पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- प्यार की होगी जीत या फिर हर जाएगी माशूका, प्रेमी के घर घंटों चला ड्रामा
दूसरी ठगी: क्लोन एटीएम के जरिए निकाला 20 हजार
चुटिया नॉर्थ रेलवे कॉलोनी में रहने वाले गोपाल मंडल के एटीएम का क्लोन बनाकर 20 हजार रुपए की निकासी कर ली गई. इसे लेकर चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनका एटीएम कार्ड उनके पास है, किसी को नहीं दिया, कहीं से रुपए भी नहीं निकाले, फिर भी खाते से 20 हजार की अवैध निकासी कर ली गई. मोबाइल नंबर पर जब मैसेज मिला, तब उन्हें निकासी की जानकारी मिली. इसके बाद चुटिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- इंटरपोल तलाश रही बोकारो के युवक की कुंडली, CBI ने झारखंड-पुणे पुलिस से मांगी जानकारी
तीसरी ठगी: ऑनलाइन मंगवाया खाना, पेमेंट के बाद नहीं मिली डिलीवरी
ऑनलाइन शॉपिंग ऐप जोमैटो से लगातार दूसरे दिन ठगी का मामला सामने आया है. चुटिया निवासी चंदन कुमार ने चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. चंदन ने पुलिस को बताया कि उन्होंने जोमैटो ऐप से 4450 रुपए का खाना मंगवाया था. इसके लिए ऑनलाइन पेमेंट किया था. पेमेंट के बाद उसे कोई डिलीवरी नहीं मिली. इसके बाद चुटिया थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया.