रांची: जिले में हर दिन साइबर अपराधियों की ओर से आम लोगों की गाढ़ी कमाई उड़ाई जा रही है. ताजा मामला तुपुदाना थाना क्षेत्र का है. एक व्यक्ति से मदद के बहाने साइबर अपराधियों ने 3.89 लाख रुपये उड़ा लिए.
ये भी पढ़ें- होटल अलकोर के मालिक राजीव सिंह दुग्गल को नहीं मिली राहत. हाई कोर्ट ने याचिका खारिज की
क्या है पूरा मामला
तुपुदाना ओपी इलाके में एटीएम बदलकर फ्रॉड का मामला सामने आया है. एटीएम में पैसे निकालने के दौरान मदद के नाम पर एटीएम बदला गया. जिसके बाद 3.89 लाख रुपये की निकासी कर ली गई. इसे लेकर तुपुदाना ओपी और साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
हुलहुंडू निवासी अटल तिर्की की ओर से एफआइआर दर्ज कराई गई है. जिसमें बताया गया कि उनके पिता जिलोस तिर्की बीते चार फरवरी को तुपुदाना स्थित एटीएम में रुपये निकासी करने गए थे. इस दौरान फ्रॉड ने मदद के नाम पर उनका एटीएम बदल लिया. जिसके बाद जिलोस तिर्की अपने घर चले गए. 17 फरवरी को अपने खाते से रुपये निकालने बैंक गए तो पता चला कि पूरा खाता साफ हो चुका है. खाते से 3.89 लाख रुपये उड़ा लिया गया है. जिसके बाद साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.