रांची: उपायुक्त राय महिमापत रे ने मंगलवार को कोरोना के पहले मरीज के पुष्टि होने के बाद स्टेट गेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने हिंदपीढ़ी इलाके में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि पॉजिटिव पाई गई मलेशियन महिला है, जो 16 मार्च को दिल्ली से रांची आई थी. ऐसे में उनके साथ जिन्होंने भी दिल्ली से आने के क्रम में राजधानी एक्सप्रेस कोच नंबर B1 में सफर किया है. वह खुद से प्रशासन के सामने आएं और जांच कराएं.
उन्होंने कहा कि लोग खुद से अगर नहीं भी आएंगे. फिर भी जिला प्रशासन को रेलवे पैसेंजर की लिस्ट मुहैया कराएगी. उसके आधार पर जिला प्रशासन उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भेजेगी. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के अफवाह पर न जाए. जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है अगर किसी भी तरह की परिस्थिति आती है तो 1950 पर कॉल कर सकते हैं. वहीं, उन्होंने मीडिया के कार्यों की सराहना की है. क्योंकि मीडिया ने किसी भी अफवाह की ओर ध्यान नहीं दिया है और पुष्टि होने के बाद ही खबरों को चलाया है.
उपायुक्त ने कहा कि 20 से अधिक टीम रात और दिन सभी का स्क्रीनिंग करेंगे, जिस पुरुष और महिला कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आए होंगे. उसकी भी टेस्टिंग होगी. इसके साथ ही जिला प्रशासन की टीम हिंदपीढ़ी इलाके से स्क्रीनिंग करते हुए आगे बढ़ेगी.
वहीं, एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा है कि यह सामाजिक जिम्मेदारी है कि गलत अफवाह न फैलाएं. क्योंकि किसी जाति धर्म को देखकर यह बीमारी नहीं आती है, जो लोग सोशल मीडिया में गलत तरह के मैसेज डाल रहे हैं. उन्हें वार्निंग दी गई है. इसके साथ ही रांची पुलिस की तरफ से सख्त निर्देश निकाला गया है, जिसके तहत गैर जमानती प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है और कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. उन्होंने कहा कि रांचीवासी इस समय एकजुट रहे और एक-दूसरे का सहयोग करें. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना वायरस से बचने के उपाय का पालन करें.
ये भी पढ़ें: तबलीगी जमात के 1000 विदेशी आए हैं भारत, कोरोना के खौफ से मस्जिद में ले रहे शरण
वहीं, रेलवे प्रबंधन ने 16 मार्च को राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 20840 के कोच नंबर B1 के यात्रियों की पूरी जानकारी जिसके तहत उनके नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस जिला प्रशासन को सौंप दी है. इसके साथ ही उस दौरान कार्यरत सभी रेल कर्मचारी की जानकारी, जिसमें टीटी, ओबीएचएस स्टाफ, कोच अटेंडेंट, खानपान यान के कर्मचारी की लिस्ट, उनके मोबाइल नंबर और एड्रेस भी प्रशासन को सौंप दी गयी है.