लातेहार: जिला मुख्यालय में गुरुवार की रात अपराधियों ने संवेदक के मुंशी राजेश पांडेय को गोली मार दी. घटना में राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है.
शहर में अफरा-तफरी
जानकारी के अनुसार, राजेश गुरुवार की रात लातेहार प्रखंड कार्यालय के पास अपने स्कूटी से गुजर रहे थे. इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने उन पर गोली चला दी. गोली लगने के बाद राजेश खुद ही स्कूटी चलाकर अस्पताल पहुंच गए. जहां चिकित्सकों ने तत्काल उनका प्राथमिक इलाज कर रिम्स रेफर कर दिया. घटना के बाद शहर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है.
ये भी पढ़ें- रांची में चोरों का आतंक, IAS, IPS, बैंक मैनेजर और प्रोफेसर के घरों को बनाया निशाना
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
बता दें कि राजेश पांडेय लातेहार में निर्माणाधीन महिला आईटीआई कॉलेज भवन में संवेदक के मुंशी के रूप में काम करते हैं. बताया जा रहा है कि लेवी को लेकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.