ETV Bharat / city

रांची में जेवर कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, स्थिति गंभीर

रांची में बाइक सवार अपराधियों ने जेवर कारोबारी विपिन प्रसाद को गोली मार दी. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मौके पर पहुंची पुलिस
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 3:38 AM IST

रांची: अरगोड़ा चौक से दुकान बंद कर घर लौट रहे जेवर कारोबारी विपिन प्रसाद को गोली मार दी गई. घटना शुक्रवार की रात करीब 10 बजे की है. जब वे अपने भाई प्रकाश सोनार के साथ अलग-अलग बाइक से नयासराय स्थित घर लौट रहे थे. उसी दौरान पुंदाग-नयासराय पुल के पास पहले से घात लगाए तीन नकाबपोश अपराधियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की.

देखें पूरी खबर

बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली
पहले प्रकाश के पॉकेट में झपटने की कोशिश की. इससे वे लड़खड़ा गए. फिर विपिन की बाइक से उनकी बाइक सटा, इससे विपिन गिर गए. इसके बाद अपराधियों ने अचानक विपिन पर प्वाइंट करते हुए गोली मार दी. इसके बाद बाइक पर सवार होकर तेजी से भाग निकले.

ये भी पढ़ें- आज बड़कागांव में LJP सांसद चिराग पासवान करेंगे चुनावी सभा को संबोधित, 6 सीटों पर धमक की तैयारी

पेट में लगी गोली
बता दें कि गोली उनके पेट में लगी है. गोली लगने के बाद विपिन घायल होकर गिर पड़े. इसबीच साथ में मौजूद भाई ने वहां से गुजर रहे एक कार को रोका और अस्पताल ले जाने में मदद की गुहार लगाई. इससे एक राहगीर ने उन्हें अपनी कार में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया. उन्हें मेडिका के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. मेडिका के डॉक्टर देर रात तक उनके शरीर से गोली निकालने के प्रयास में जुटे थे.

ये भी पढ़ें- सीएम रघुवर दास का विपक्ष पर वार, कहा- कांग्रेस और JMM चले जाएं पाकिस्तान

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
फायरिंग की सूचना पुंदाग और नगड़ी थाने की पुलिस मिली. इसके बाद घटनास्थल पर नगड़ी थानेदार संतोष पांडेय और पुंदाग ओपी प्रभारी पहुंचे. घटनास्थल पर छानबीन की. हालांकि कोई सुराग नहीं मिला. बाद में पुलिस के अधिकारी मेडिका पहुंचकर जानकारी ली. मौके पर ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, हटिया डीएसपी प्रभात रंजन बरवार सहित अन्य अधिकारी भी पहुंचे. पुलिस गोलीबारी के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- दागी विधायक मामले पर झारखंड हाईकोर्ट में हुई सुनवाई

एक दिन पहले भी हुई थी रास्ता रोकने की कोशिश
विपिन प्रसाद के साथ मौजूद भाई प्रकाश का कहना है कि लूट के इरादे से अपराधियों ने गोली मारी है. हालांकि गोली मारने के बाद अपराधी तेजी से नयासराय रोड की ओर भाग निकले. बताया जा रहा है कि एक दिन पहले भी उन्हें रास्ता रोकने का प्रयास किया गया था. फिलहाल पुलिस अलग-अलग पहलुओं पर छानबीन कर रही है.

रांची: अरगोड़ा चौक से दुकान बंद कर घर लौट रहे जेवर कारोबारी विपिन प्रसाद को गोली मार दी गई. घटना शुक्रवार की रात करीब 10 बजे की है. जब वे अपने भाई प्रकाश सोनार के साथ अलग-अलग बाइक से नयासराय स्थित घर लौट रहे थे. उसी दौरान पुंदाग-नयासराय पुल के पास पहले से घात लगाए तीन नकाबपोश अपराधियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की.

देखें पूरी खबर

बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली
पहले प्रकाश के पॉकेट में झपटने की कोशिश की. इससे वे लड़खड़ा गए. फिर विपिन की बाइक से उनकी बाइक सटा, इससे विपिन गिर गए. इसके बाद अपराधियों ने अचानक विपिन पर प्वाइंट करते हुए गोली मार दी. इसके बाद बाइक पर सवार होकर तेजी से भाग निकले.

ये भी पढ़ें- आज बड़कागांव में LJP सांसद चिराग पासवान करेंगे चुनावी सभा को संबोधित, 6 सीटों पर धमक की तैयारी

पेट में लगी गोली
बता दें कि गोली उनके पेट में लगी है. गोली लगने के बाद विपिन घायल होकर गिर पड़े. इसबीच साथ में मौजूद भाई ने वहां से गुजर रहे एक कार को रोका और अस्पताल ले जाने में मदद की गुहार लगाई. इससे एक राहगीर ने उन्हें अपनी कार में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया. उन्हें मेडिका के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. मेडिका के डॉक्टर देर रात तक उनके शरीर से गोली निकालने के प्रयास में जुटे थे.

ये भी पढ़ें- सीएम रघुवर दास का विपक्ष पर वार, कहा- कांग्रेस और JMM चले जाएं पाकिस्तान

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
फायरिंग की सूचना पुंदाग और नगड़ी थाने की पुलिस मिली. इसके बाद घटनास्थल पर नगड़ी थानेदार संतोष पांडेय और पुंदाग ओपी प्रभारी पहुंचे. घटनास्थल पर छानबीन की. हालांकि कोई सुराग नहीं मिला. बाद में पुलिस के अधिकारी मेडिका पहुंचकर जानकारी ली. मौके पर ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, हटिया डीएसपी प्रभात रंजन बरवार सहित अन्य अधिकारी भी पहुंचे. पुलिस गोलीबारी के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- दागी विधायक मामले पर झारखंड हाईकोर्ट में हुई सुनवाई

एक दिन पहले भी हुई थी रास्ता रोकने की कोशिश
विपिन प्रसाद के साथ मौजूद भाई प्रकाश का कहना है कि लूट के इरादे से अपराधियों ने गोली मारी है. हालांकि गोली मारने के बाद अपराधी तेजी से नयासराय रोड की ओर भाग निकले. बताया जा रहा है कि एक दिन पहले भी उन्हें रास्ता रोकने का प्रयास किया गया था. फिलहाल पुलिस अलग-अलग पहलुओं पर छानबीन कर रही है.

Intro:रांची के अरगोड़ा चौक से दुकान बंद कर घर लौट रहे जेवर दुकानदार विपिन प्रसाद को गोली मार दी गई। घटना शुक्रवार की रात करीब 10 बजे की है। जब वे अपने भाई प्रकाश सोनार के साथ अलग-अलग बाइक से नयासराय स्थित घर लौट रहे थे। उसी दौरान पुंदाग-नयासराय पुल के पास पहले से घात लगाए तीन नकाबपोश अपराधियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। पहले प्रकाश के पॉकेट में झपटने की कोशिश की। इससे वे लड़खड़ा गए। फिर, विपिन की बाइक से उनकी बाइक सटा, इससे विपिन गिर गए। इसके बाद अपराधियों ने अचानक विपिन पर प्वाइंट करते हुए गोली मार दी। इसके बाद बाइक पर सवार होकर तेजी से भाग निकले।

गोली उनके पेट में लगी है। गोली लगने के बाद विपिन घायल होकर गिर पड़े। इसबीच साथ में मौजूद भाई ने वहां से गुजर रहे एक कार को रोका और अस्पताल ले जाने में मदद की गुहार लगाई। इससे राहगीर अपनी कार में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया। मेडिका के आइसीयू में भर्ती कराया गया है। मेडिका के डॉक्टर देर रात तक उनके शरीर से गोली निकालने के प्रयास में जुटे थे। 


घटनास्थल पर पहुंची पुलिस  

फायरिंग की सूचना पुंदाग और नगड़ी थाने की पुलिस मिली। इसके बाद घटनास्थल पर नगड़ी थानेदार संतोष पांडेय और पुंदाग ओपी प्रभारी पहुंचे। घटनास्थल पर छानबीन की। हालांकि कोई सुराग नहंीं मिला। बाद में पुलिस के अधिकारी मेडिका पहुंचकर जानकारी ली। मौके पर ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, हटिया डीएसपी प्रभात रंजन बरवार सहित अन्य अधिकारी भी पहुंचे। पुलिस गोलीबारी के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।


एक दिन पहले भी हुई थी रास्ता रोकने की कोशिश : 

विपिन प्रसाद के साथ मौजूद भाई प्रकाश का कहना है कि लूट के इरादे से अपराधियों ने गोली मारी है। हालांकि गोली मारने के बाद अपराधी तेजी से नयासराय रोड की ओर भाग निकले। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले भी उन्हें रास्ता रोकने का प्रयास किया गया था। पुलिस अलग-अलग पहलुओं पर छानबीन शुरू कर दी है। 

Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.