रांची: बरियातू थाना क्षेत्र के रानी बगान के रहने वाले कारोबारी राकेश कुमार से अपराधियों ने रंगदारी की मांग की है. कारोबारी राकेश कुमार को धमकी भरा पत्र भेज कर डेढ़ लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई. भेजे गए पत्र में धमकी देने वाले ने खुद को नक्सली बताया है. कारोबारी राकेश ने रंगदारी की मांग की सूचना बरियातू थाने को दी और एफआईआर दर्ज कराया. एफआईआर दर्ज होने के बाद बरियातू पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: रंगदारी न देने पर सामान फेंका, डीएमके के दो कार्यकर्ता गिरफ्तार
डेढ़ लाख रुपये की मांगी गई रंगदारी: पत्र में लिखा है कि 'आजकल तुम बहुत पैसा कमा रहे हो. ऐसे में कुछ पैसा हमको भी देना होगा. डेढ़ लाख रुपये तुम जल्द से जल्द मेरे बताए गए जगह पर रख दो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा. पैसे नहीं मिलने पर तुम्हारे परिवार को नुकसान हो सकता है.' पत्र में अज्ञात व्यक्ति ने पैसे रखने के लिए राकेश कुमार के घर के पास ही एक बाउंड्री वॅाल को चुना है. अज्ञात व्यक्ति ने पत्र में लिखा है कि बाउंड्री वॅाल में एक बड़ा छेद है. उसी छेद में पैसे को एक लिफाफे में रखना है.
किसी परिचित ने ही भेजा है धमकी भरा पत्र: मामले की जानकारी देते हुए बरियातू थाना के अधिकारियों ने बताया कि अब तक के जांच में जो बात सामने आई है राकेश कुमार के घर जो व्यक्ति पत्र देने आया था, वह सरकारी डाकिया है. धमकी भरा पत्र सिंपल डाक से ही भेजा गया था. लेटर भी रिम्स स्थित डाकघर में पांच रुपये के स्टाम्प पर भेजा गया. लेकिन पत्र भेजने वाले ने अपने बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सका है. प्रथमदृष्टय यह लग रहा है कि राकेश कुमार को पैसों के लिए धमकी भरा पत्र किसी परिचित ने ही भेजा गया है, क्योंकि वह राकेश कुमार के बारे में बहुत कुछ जानता है. पत्र भी रांची डाकघर से ही भेजा गया है.