रांची: राजधानी में कोविड-19 गाइडलान की अनदेखी करने वाले व्यावसायिक संस्थान और दुकानों पर प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. लेकिन कुछ बड़े संस्थान प्रशासन के नियमों की अनदेखी करके अपने संस्थान का संचालन कर रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा सोमवार को देखने को मिला, जहां एक नामी रेस्टोरेंट कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करता दिखा. सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक 50% सीट खाली रखनी है, लेकिन यहां हर सीट की बुकिंग हो रही है. यहां तक कि जो लोग छोटे बच्चे लेकर आ रहे हैं उन्हें भी एंट्री दी जा रही है.
एक उपभोक्ता ने इसे सरकार के नियमों का उल्लंघन बताते हुए सवाल किया तो जवाब में मैनेजर ने कहा कि हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. प्रशासन को हमलोग हैंडल कर लेते हैं. यहां डीएसपी और एसपी आते रहते हैं. कौन क्या कर लेगा? रेस्टोरेंट्स के सीसीटीवी में फुटेज देखा जा सकता है कि कैसे वहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. इस रेस्टोरेंट में फिक्स चार्ज होता है. एक उपभोक्ता फिक्स चार्ज देकर इस रेस्टोरेंट में वेज और नॉनवेज का कोई भी आइटम जितना चाहे खा सकता है, लेकिन सरकार के गाइडलाइन को जानते हुए भी सभी सीट पर लोगों को बिठाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- BJP ने चुनाव आयोग में की शिकायत, दुमका डीडीसी को चुनाव कार्य से मुक्त करने का किया आग्रह
बेशक झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है. रिकवरी रेट भी बेहतर स्थिति में है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि एक बंद रेस्टोरेंट के भीतर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया जाए. सोमवार यानी 26 दिसंबर को शाम 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक रेस्टोरेंट का सीसीटीवी फुटेज चेक कर प्रशासन सच्चाई का पता लगा सकता है. ईटीवी भारत ने जब रेस्टोरेंट के मैनेजर से इस संबंध में बात करनी चाही तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.