ETV Bharat / city

RIMS में कोविड-19 गाइडलाइन की उड़ रही है धज्जियां, बेअसर दिख रही प्रधानमंत्री की अपील - Prime Minister's appeal ineffective in rims

पीएम नरेंद्र मोदी के अपील का कितना असर दिख रहा है. इसकी पड़ताल करने ईटीवी भारत की टीम राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स पहुंची. इस दौरान लोग लापरवाही करते दिखे, कई लोग तो मास्क लगाकर अस्पताल तक में नहीं दिख रहे हैं. मानो इस शहर से कोरोना चला गया है.

rims
रिम्स
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 4:29 PM IST

रांची: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र के नाम एक संबोधन किया इस दौरान उन्होंने कहा कि अचानक से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. ऐसे में हमें सावधानी बरतने की जरूरत है. हमें तत्परता दिखाते हुए और कोविड-19 के तमाम गाइडलाइन का पालन करते हुए और उनको हराना है और सतर्कता बरतनी है लेकिन क्या राजधानी रांची के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में पीएम के सावधानी बरतने की अपील का कुछ असर हुआ है. इसकी पड़ताल करने ईटीवी भारत के टीम पहुंची लेकिन जो नजारा दिखा वह चौंकाने वाला है.

जायजा लेते संवाददाता चंदन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधित करते हुए और कोरोना महामारी पर कई बड़ी बातें कही है. प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी पर अपनी बात रखते हुए कहा कि देश में रिकवरी रेट काफी अच्छा है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन गया है लेकिन कोरोना नहीं. उन्होंने कई बातों पर जोर देते हुए कहा कि लोगों को एकजुट होकर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए कोरोना के कारण देश में हालात बिगड़ने नहीं देना है. यह समय ऐसा मानने का नहीं है कि कोरोना वायरस चला गया है. आपकी लापरवाही परिवार को संकट में डाल सकती है. इसलिए यह समय लापरवाही का नहीं है. हमें सावधानियां बरतनी है, उन्होंने कहा कि कई लोगों ने सावधानी बरतना बंद कर दिया है .यह ठीक नहीं है. अगर आप लापरवाही बरत रहे हैं, बिना मास्क के बाहर निकल रहे हैं तो आप अपने आपको, अपने परिवार को, अपने परिवार के बच्चों को, बुजुर्गों को उतने ही बड़े संकट में डाल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- त्योहारों को लेकर कितने सजग हैं राजधानी के लोग, ईटीवी भारत ने जानी लोगों की राय


मंगलवार को देश के नाम संबोधित नरेंद्र मोदी के अपील का कितना असर दिख रहा है. इसकी पड़ताल करने ईटीवी भारत की टीम राजधानी रांची और राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स पहुंची. इस दौरान लोग लापरवाही करते दिखे, कई लोग तो मास्क लगाकर अस्पताल तक में नहीं दिख रहे हैं. मानो इस शहर से कोरोना चला गया है. कोरोना का डर रिम्स अस्पताल में नहीं दिखा. कुल मिलाकर कहें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समझाने के बावजूद लोगों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. हां कुछ लोग जागरूक दिखे. लेकिन अधिकतर लोग नासमझ और लापरवाह होता दिख रहे हैं, धीरे-धीरे लोग कोरोना से डर नहीं रहे हैं. बल्कि कोरना को नजरअंदाज कर रहे हैं. जो समाज और हम सब के लिए एक बड़ी चेतावनी है अगर अब भी नहीं चेते तो आने वाला समय इस राज्य और शहर के लिए काफी भयावह हो सकता है.


रिम्स में कैश काउंटर से लेकर ओपीडी काउंटर में भी लोग बिना सोशल डिस्टेंसिंग के कतारबद्ध दिखे. वहीं इस मामले को लेकर ईटीवी भारत में रिम्स के सुपरीटेंडेंट से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि इसे लेकर रेल प्रबंधन की ओर से एक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और तमाम सिक्योरिटी गार्ड को भी दिशा-निर्देश दिया गया है कि लोग कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए रिम्स परिसर में आए और अपना-अपना आवश्यक काम निपटायें नहीं तो उन पर कार्रवाई भी हो सकती है.

रांची: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र के नाम एक संबोधन किया इस दौरान उन्होंने कहा कि अचानक से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. ऐसे में हमें सावधानी बरतने की जरूरत है. हमें तत्परता दिखाते हुए और कोविड-19 के तमाम गाइडलाइन का पालन करते हुए और उनको हराना है और सतर्कता बरतनी है लेकिन क्या राजधानी रांची के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में पीएम के सावधानी बरतने की अपील का कुछ असर हुआ है. इसकी पड़ताल करने ईटीवी भारत के टीम पहुंची लेकिन जो नजारा दिखा वह चौंकाने वाला है.

जायजा लेते संवाददाता चंदन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधित करते हुए और कोरोना महामारी पर कई बड़ी बातें कही है. प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी पर अपनी बात रखते हुए कहा कि देश में रिकवरी रेट काफी अच्छा है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन गया है लेकिन कोरोना नहीं. उन्होंने कई बातों पर जोर देते हुए कहा कि लोगों को एकजुट होकर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए कोरोना के कारण देश में हालात बिगड़ने नहीं देना है. यह समय ऐसा मानने का नहीं है कि कोरोना वायरस चला गया है. आपकी लापरवाही परिवार को संकट में डाल सकती है. इसलिए यह समय लापरवाही का नहीं है. हमें सावधानियां बरतनी है, उन्होंने कहा कि कई लोगों ने सावधानी बरतना बंद कर दिया है .यह ठीक नहीं है. अगर आप लापरवाही बरत रहे हैं, बिना मास्क के बाहर निकल रहे हैं तो आप अपने आपको, अपने परिवार को, अपने परिवार के बच्चों को, बुजुर्गों को उतने ही बड़े संकट में डाल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- त्योहारों को लेकर कितने सजग हैं राजधानी के लोग, ईटीवी भारत ने जानी लोगों की राय


मंगलवार को देश के नाम संबोधित नरेंद्र मोदी के अपील का कितना असर दिख रहा है. इसकी पड़ताल करने ईटीवी भारत की टीम राजधानी रांची और राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स पहुंची. इस दौरान लोग लापरवाही करते दिखे, कई लोग तो मास्क लगाकर अस्पताल तक में नहीं दिख रहे हैं. मानो इस शहर से कोरोना चला गया है. कोरोना का डर रिम्स अस्पताल में नहीं दिखा. कुल मिलाकर कहें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समझाने के बावजूद लोगों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. हां कुछ लोग जागरूक दिखे. लेकिन अधिकतर लोग नासमझ और लापरवाह होता दिख रहे हैं, धीरे-धीरे लोग कोरोना से डर नहीं रहे हैं. बल्कि कोरना को नजरअंदाज कर रहे हैं. जो समाज और हम सब के लिए एक बड़ी चेतावनी है अगर अब भी नहीं चेते तो आने वाला समय इस राज्य और शहर के लिए काफी भयावह हो सकता है.


रिम्स में कैश काउंटर से लेकर ओपीडी काउंटर में भी लोग बिना सोशल डिस्टेंसिंग के कतारबद्ध दिखे. वहीं इस मामले को लेकर ईटीवी भारत में रिम्स के सुपरीटेंडेंट से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि इसे लेकर रेल प्रबंधन की ओर से एक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और तमाम सिक्योरिटी गार्ड को भी दिशा-निर्देश दिया गया है कि लोग कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए रिम्स परिसर में आए और अपना-अपना आवश्यक काम निपटायें नहीं तो उन पर कार्रवाई भी हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.