रांचीः झारखंड में कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आया है. बोकारो के बीजीएच में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई है. 24 घंटे के भीतर कोरोना के 9 पोजिटिव मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है. इन 9 पोजिटिव मामलों में 5 मामले रांची के हिंदपीड़ी इलाके से जुड़े हैं. जबकि चार नए मामले बोकारो से जुड़े हैं. इस तरह झारखंड में कोरोना पोजिटिव मरीजों की कुल संख्या 13 हो गई है. इनमें एक मरीज की मौत के बाद एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 12 है.
![Coronavirus Update jharkhand, Coronavirus in Jharkhand, corona in jharkhand, jharkhand corona tracker, corona tracker jharkhand, Corona patient in jharkhand, झारखंड में कोरोना, झारखंड में कोरोना वायरस अपडेट, कोरोना वायरस न्यूज, कोरोना मरीज झारखंड](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6719132_health.jpg)
वहीं, गुमला जिला के कामडारा में एक मरीज की मौत हुई है, कोरोना संदिग्ध होने के कारण उसकी सैंपल रांची भेजी गई है.
- झारखंड का पहला कोरोना मरीज
झारखंड का पहला कोरोना मरीज रांची के हिंदपीढ़ी से मिला. दरअसल, मलेशिया से आई एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई. उसे रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
- झारखंड का दूसरा कोरोना मरीज
दूसरे कोरोना पॉजिटिव मरीज की बात करें तो हजारीबाग में मिला है. वह शख्स शादी पश्चिम बंगाल के आसनसोल से एक शादी समारोह में शामिल होकर हजारीबाग लौटा था और जांच में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी.
- झारखंड का तीसरा कोरोना मरीज
राज्य में तीसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज बोकारो का रहने वाला है. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया था कि यह मरीज कुछ दिन पहले अपने परिवार के साथ बांग्लादेश से लौटा था. मरीज के परिवार के सभी लोगों को बोकारो में क्वॉरेंटाइन किया गया है.
- झारखंड का चौथा कोरोना मरीज
झारखंड में चौथा कोरोना पॉजिटिव पेशेंट रांची के हिंदपीढ़ी से ही मिला है. हिंदपीढ़ी में दूसरा कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. हिंदपीढ़ी को 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है.
- 9 नए मामले में 5 हिंदपीढ़ी के
- इन 9 पोजिटिव मामलों में 5 मामले रांची के हिंदपीड़ी इलाके से जुड़े हैं. जबकि चार नए मामले बोकारो से जुड़े हैं.