ETV Bharat / city

Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक, शनिवार को मिले 20 नए मरीज - झारखंड में कोरोना संक्रमण

झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी धीमी हो गई है. राज्य में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 248 रह गई है. वहीं शनिवार कोर झारखंड में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं.

corona updates of jharkhand
corona updates of jharkhand
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 6:47 AM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार अब काफी धीमी हो गयी है. ज्यादातर जिलों में नए कोरोना संक्रमित अब नहीं के बराबर मिल रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 24 में से 19 जिलों में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है. 5 मार्च को राज्य में 27,649 सैंपल की जांच में सिर्फ 20 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि 38 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. राज्य में एक्टिव केस की संख्या घटकर 248 रह गयी है.

इन जिलों में नहीं मिला कोई नया केसः राज्य में शनिवार 5 मार्च को 24 में से 19 जिलों में कोरोना के नए केस नहीं मिले हैं. ये जिले हैं चतरा, देवघर, धनबाद, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, साहिबगंज, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिम सिंहभूम.



इन 5 जिलों में मिले नए संक्रमितः पिछले 24 घंटे में जिन 5 जिलों में कोरोना संक्रमित मिले हैं, वो हैं रांची, बोकारो, जमशेदपुर, कोडरमा और खूंटी. रांची में 12 , बोकारो में 3, जमशेदपुर 02, कोडरमा में 02, खूंटी में 01 नए केस मिले हैं.

कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंडः झारखंड में बड़ी संख्या में संक्रमितों के ठीक होने की वजह से रिकवरी रेट जहां बढ़ा है. वहीं ग्रोथ रेट में कमी आयी है. कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड की स्थिति लगातार सुधर रही है और यह सभी मानकों पर देश के राष्ट्रीय औसत से बेहतर है. राज्य में 7डेज ग्रोथ रेट 0.01% है. वहीं 7 डेज डबलिंग रेट 12184.75 दिन का हो गया है. रिकवरी रेट भी 98.71% से है. मोर्टेलिटी रेट 1.22% है.

रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार अब काफी धीमी हो गयी है. ज्यादातर जिलों में नए कोरोना संक्रमित अब नहीं के बराबर मिल रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 24 में से 19 जिलों में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है. 5 मार्च को राज्य में 27,649 सैंपल की जांच में सिर्फ 20 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि 38 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. राज्य में एक्टिव केस की संख्या घटकर 248 रह गयी है.

इन जिलों में नहीं मिला कोई नया केसः राज्य में शनिवार 5 मार्च को 24 में से 19 जिलों में कोरोना के नए केस नहीं मिले हैं. ये जिले हैं चतरा, देवघर, धनबाद, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, साहिबगंज, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिम सिंहभूम.



इन 5 जिलों में मिले नए संक्रमितः पिछले 24 घंटे में जिन 5 जिलों में कोरोना संक्रमित मिले हैं, वो हैं रांची, बोकारो, जमशेदपुर, कोडरमा और खूंटी. रांची में 12 , बोकारो में 3, जमशेदपुर 02, कोडरमा में 02, खूंटी में 01 नए केस मिले हैं.

कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंडः झारखंड में बड़ी संख्या में संक्रमितों के ठीक होने की वजह से रिकवरी रेट जहां बढ़ा है. वहीं ग्रोथ रेट में कमी आयी है. कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड की स्थिति लगातार सुधर रही है और यह सभी मानकों पर देश के राष्ट्रीय औसत से बेहतर है. राज्य में 7डेज ग्रोथ रेट 0.01% है. वहीं 7 डेज डबलिंग रेट 12184.75 दिन का हो गया है. रिकवरी रेट भी 98.71% से है. मोर्टेलिटी रेट 1.22% है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.