ETV Bharat / city

Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कोरोना विस्फोट, बुधवार को मिले 51 नए मरीज - झारखंड में कोरोना मरीज

झारखंड में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. लोगों की लापरवाही और सरकारी गाइडलाइन को नहीं मानना इसकी बड़ी वजह है. बुधवार को झारखंड में कोरोना के 51 नए मामले मिले हैं.

Jharkhand Corona Updates
झारखंड में कोरोना
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 6:53 AM IST

रांचीः 22 दिसंबर को झारखंड में कोरोना विस्फोट हुआ है. राज्य में बहुत दिनों बाद 50 से ज्यादा नए केस मिले हैें. बुधवार को झारखंड में कोरोना के 51 नए केस मिले हैं. 20 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के साथ ही झारखंड में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 170 से बढ़कर 201 हो गयी है. इस दौरान राज्य में लगभग 1 लाख 63 हजार लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगी है.

ये भी पढ़ेंः झारखंड में धूल फांक रही है 150 से ज्यादा ट्रूनेट मशीन, जानिए क्या है वजह

22 दिसंबर को रांची में सबसे ज्यादा 25 संक्रमित मिले

झारखंड में कोरोना को लेकर 22 दिसंबर को 32,331 लोगों ने जांच करवाई. जिसमें 51 सैंपल में covid19 नॉवेल कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है. केवल रांची में 24 और कोडरमा में 13 संक्रमित मिले हैं. जमशेदपुर में 6, बोकारो में 3, धनबाद में 1, गुमला में 2 और पश्चिमी सिंहभूम में 1 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है. इस दौरान धनबाद में 4, जमशेदपुर में 2, कोडरमा में 2, लोहरदगा में 6 और रांची में 6 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. अभी राज्य में एक्टिव केस की संख्या 201 है.

किस जिले में कितने एक्टिव केस

22 दिसंबर को बोकारो में 7, चतरा में 3, धनबाद में 13, जमशेदपुर में 24, गुमला में 8, हजारीबाग में 1, कोडरमा में 43, रांची में 95, सिमडेगा 2, पश्चिमी सिंहभूम में 1 एक्टिव केस है.

इन जिलों में वर्तमान में कोई केस नहीं

लोहरदगा, खूंटी, देवघर, गिरिडीह, गोड्डा, दुमका, गढ़वा, लातेहार, जामताड़ा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, साहिबगंज और सरायकेला खरसावां ऐसे जिले हैं जहां 22 दिसंबर को कोई भी कोरोना एक्टिव केस नहीं था.

23 दिसंबर को झारखंड में 1.63 लाख लोगों को लगी वैक्सीन

बुधवार को झारखंड में कोरोना टीकाकरण महाअभियान के सातवें दिन 1.63 लाख लोगों को वैक्सीन लगी. 15 दिसंबर 2021को जहां 01 लाख 24 हजार 052 लोगों ने वैक्सीन ली थी. वहीं 16 दिसंबर यानी वैक्सीन मेगा कैंपेन के पहले दिन 1 लाख 19 हजार 870 लोगों ने ही वैक्सीन ली थी. 17 दिसंबर को यह संख्या बढ़कर 1 लाख 45 हजार 632 हो गई थी पर फिर 18 दिसंंबर को यह घटकर 1 लाख 24 हजार 859 हो गई. 19 दिसंबर को कुल 1 लाख 23 हजार 462 तो 20 दिसंबर को 01 लाख 56 हजार 884 लोगों, 21 दिसंबर को 02 लाख 71 लोगों को और 22 दिसंबर को 1 लाख 63 हजार लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीका दिया गया. 22 दिसंबर तक झारखंड में 18 वर्ष से ऊपर के उम्र वाले 02 करोड़ 41 लाख 21 हजार 312 लोगों में से 1 करोड़ 79 लाख 19 हजार 109 (74% )लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज और 1 करोड़ 2 लाख 68 हजार 692 (43%) लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज ले लिया है.

रांचीः 22 दिसंबर को झारखंड में कोरोना विस्फोट हुआ है. राज्य में बहुत दिनों बाद 50 से ज्यादा नए केस मिले हैें. बुधवार को झारखंड में कोरोना के 51 नए केस मिले हैं. 20 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के साथ ही झारखंड में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 170 से बढ़कर 201 हो गयी है. इस दौरान राज्य में लगभग 1 लाख 63 हजार लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगी है.

ये भी पढ़ेंः झारखंड में धूल फांक रही है 150 से ज्यादा ट्रूनेट मशीन, जानिए क्या है वजह

22 दिसंबर को रांची में सबसे ज्यादा 25 संक्रमित मिले

झारखंड में कोरोना को लेकर 22 दिसंबर को 32,331 लोगों ने जांच करवाई. जिसमें 51 सैंपल में covid19 नॉवेल कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है. केवल रांची में 24 और कोडरमा में 13 संक्रमित मिले हैं. जमशेदपुर में 6, बोकारो में 3, धनबाद में 1, गुमला में 2 और पश्चिमी सिंहभूम में 1 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है. इस दौरान धनबाद में 4, जमशेदपुर में 2, कोडरमा में 2, लोहरदगा में 6 और रांची में 6 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. अभी राज्य में एक्टिव केस की संख्या 201 है.

किस जिले में कितने एक्टिव केस

22 दिसंबर को बोकारो में 7, चतरा में 3, धनबाद में 13, जमशेदपुर में 24, गुमला में 8, हजारीबाग में 1, कोडरमा में 43, रांची में 95, सिमडेगा 2, पश्चिमी सिंहभूम में 1 एक्टिव केस है.

इन जिलों में वर्तमान में कोई केस नहीं

लोहरदगा, खूंटी, देवघर, गिरिडीह, गोड्डा, दुमका, गढ़वा, लातेहार, जामताड़ा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, साहिबगंज और सरायकेला खरसावां ऐसे जिले हैं जहां 22 दिसंबर को कोई भी कोरोना एक्टिव केस नहीं था.

23 दिसंबर को झारखंड में 1.63 लाख लोगों को लगी वैक्सीन

बुधवार को झारखंड में कोरोना टीकाकरण महाअभियान के सातवें दिन 1.63 लाख लोगों को वैक्सीन लगी. 15 दिसंबर 2021को जहां 01 लाख 24 हजार 052 लोगों ने वैक्सीन ली थी. वहीं 16 दिसंबर यानी वैक्सीन मेगा कैंपेन के पहले दिन 1 लाख 19 हजार 870 लोगों ने ही वैक्सीन ली थी. 17 दिसंबर को यह संख्या बढ़कर 1 लाख 45 हजार 632 हो गई थी पर फिर 18 दिसंंबर को यह घटकर 1 लाख 24 हजार 859 हो गई. 19 दिसंबर को कुल 1 लाख 23 हजार 462 तो 20 दिसंबर को 01 लाख 56 हजार 884 लोगों, 21 दिसंबर को 02 लाख 71 लोगों को और 22 दिसंबर को 1 लाख 63 हजार लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीका दिया गया. 22 दिसंबर तक झारखंड में 18 वर्ष से ऊपर के उम्र वाले 02 करोड़ 41 लाख 21 हजार 312 लोगों में से 1 करोड़ 79 लाख 19 हजार 109 (74% )लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज और 1 करोड़ 2 लाख 68 हजार 692 (43%) लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज ले लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.