रांचीः झारखंड में लगातार कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. 24 अक्टूबर को राज्य में हुए 34,652 लोगों के सैंपल टेस्ट में से 35 में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया. वहीं अलग अलग जिलों के 13 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 202 से बढ़कर 224 हो गयी है.
ये भी पढ़ेंः झारखंड में फिर पैर पसारने लगा कोरोना, ओडिशा से आए यात्रियों ने बढ़ाई चिंता
किस जिले में मिले कितने नए कोरोना संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार राज्य में रविवार को जो 35 नए संक्रमित मिले हैं उनमें 25 रांची में, धनबाद में 02, जमशेदपुर में 03, जामताड़ा में 04 और हजारीबाग में 01 केस मिले हैं. जबकि रांची में 09 और जमशेदपुर में 04 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. राज्य में अब तक 3 लाख 48 हजार 627 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. जिसमें से 3 लाख 43 हजार 268 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं और 5135 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.
किस जिले में कितने एक्टिव केस
राज्य में जिन जिलों में अभी एक्टिव केस हैं, उसमें बोकारो, चतरा, देवघर, धनबाद, जमशेदपुर, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, लोहरदगा, पाकुड़, रामगढ़, रांची, सरायकेला और पश्चिमी सिंहभूम शामिल हैं. बोकारो में 08, चतरा में 03, देवघर में 01, धनबाद में 11, जमशेदपुर में 19, गुमला में 05, हजारीबाग में 04, जामताड़ा में 08, लोहरदगा में 02, पाकुड में 01, रामगढ़ में 12, रांची में 145 सरायकेला में 03 और पश्चिमी सिंहभूम में 02 एक्टिव केस हैंं.
इन जिलों में अभी एक भी एक्टिव केस नहीं
कोरोना के बढ़ते मामले के बीच भी 24 अक्टूबर को कई ऐसे जिले रहे जहां एक भी कोरोना के एक्टिव केस अभी नहीं है. ये जिले हैं दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, पलामू, साहिबगंज और सिमडेगा.
बदलने लगे राज्य में आंकड़े
पिछले छह दिनों से लगातार बड़ी संख्या में कोरोना के नए केस मिलने के कारण अब जहां 7डेज डबलिंग डेज घट रहा है. वहीं रिकवरी में भी गिरावट दर्ज की गई है. राज्य में 24 अक्टूबर को 7 डेज ग्रोथ रेट जहां 0.01% रहा वहीं 7 डेज डबलिंग दिन घटकर 7258 दिन का रह गया है. जो कुछ दिन पहले तक 21 हजार दिन से भी अधिक का था. राज्य में कोरोना रिकवरी रेट भी 98.48% से घटकर 98.46% हुआ है जबकि मोर्टेलिटी रेट 1.47% है.