रांचीः झारखंड में गुरुवार को मिले कोरोना मरीजों की संख्या चिंता बढ़ाने वाले हैं. राज्य में मिले 27 नए मरीज इस ओर इशारा कर रहा है कि अगर हम सचेत नहीं रहे तो यह आंकड़ा बढ़ते देर नहीं लगेगा. लगभग 01 महीने बाद इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के केस एक दिन में मिले हैं. गुरुवार से पहले 09 सितंबर को 27 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई थी .
ये भी पढ़ेंः Jharkhand Corona Updates: झारखंड में गुरुवार को मिले 27 नए कोरोना संक्रमित, तीन अंकों में पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या
इन जिलों में मिले कोरोना के नए केस
07 अक्टूबर को हुए 35,961 सैंपल टेस्ट में रांची में 13, जमशेदपुर में 09, देवघर में 02, बोकारो में 01 और खूंटी में 01 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इस दौरान बोकारो में 02, जमशेदपुर में 03 और रांची में 04 कोरोना संक्रमितों के ठीक भी हुए. इसके बावजूद एक्टिव केस की संख्या तीन अंकों में पहुंची गई है. अब राज्य में कोरोना के 101 एक्टिव मरीज है.
गुरुवार को बड़ी संख्या में कोरोना के संक्रमित मिलने के साथ ही 7डेज डबलिंग दिन 22234 दिन का हो गया है. जबकि रिकवरी रेट भी 98.5 से मामूली रूप से घटकर 98.49% रह गया है. राज्य में कोरोना से अब तक 5,135 लोगों की मौत हुई है. जो कुल संक्रमित मरीजों का 1.47% है.
गुरुवार को राज्य के 1,596 वैक्सीनेशन सेशन साइट पर कुल 76,826 लोगों को वैक्सीन दी गई. जिसमें 43,330 लोगों ने पहला और 33,496 लोगों ने दूसरा डोज लिया. पहला डोज लेने वालों में 31,874 लोग 18 प्लस के, 8,386 लोग 45 प्लस के और 3,069 लोग 60 प्लस के थे. इसी तरह 2nd डोज लेने वालों में 24,325 लोग 18 प्लस के, 6,770 लोग 45 प्लस के और 2,210 लोग 60 प्लस के रहे.