रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार शनिवार को धीमी होती दिखी. पिछले छह दिनों से संक्रमण बढ़ने के संकेत के बाद 11 सितंबर को राज्य में हुई 43,368 सैंपल की जांच में महज 07 कोरोना संक्रमित मिले, जिसमें 03 रांची का केस था. 21 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के साथ अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 128 रह गई है. 11 सितंबर को राज्य में 1,451 वैक्सीनेशन साइट पर 1,44,126 लोगों ने टीका लिया.
ये भी पढ़ेंः कोरोना के 21 एक्टिव मरीज आखिर घर में कैसे? सवालों के घेरे में सरकारी आंकड़े!
इन जिलों में मिले नए मामले
राज्य के 24 में से जिन चार जिले में कोरोना संक्रमण के नए मामले मिले हैं वह हैं रांची 03, पूर्वी सिंहभूम 01, पश्चिमी सिंहभूम 02 और लातेहार 01. राज्य में शनिवार को जिन छह जिलों में कोरोना संक्रमित ठीक हुए, उसमें रांची में 13, पूर्वी सिंहभूम में 01, पश्चिमी सिंहभूम में 01, धनबाद में 02, साहिबगंज में 01 और गढ़वा में 02 मरीज शामिल हैं.
राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.48% है, वहीं 7डेज ग्रोथ रेट 0.01% और 7डेज डबलिंग डे 13089दिन का है. राज्य में कोरोना का मोर्टेलिटी रेट 1.48% है. जबकि अभी भी राज्य में 128 एक्टिव केस बचे हैं.
झारखंड में 11 सितंबर को कुल 1 लाख 44 हजार 126 लोगों ने वैक्सीन ली है. जिसमें 98 हजार 143 लोगों ने पहला डोज और 45 हजार 983 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है. पहला डोज लेने वालों में 73,582 लोग 18 प्लस के, 17,767 लोग 45 प्लस के और 6,784 लोग 60 प्लस के रहे. इसी तरह दूसरा डोज लेने वालों में 31,299 लोग 18 प्लस के, 9,298 लोग 45 प्लस के और 4,558 लोग 60 प्लस के रहे.