रांचीः झारखंड में कोरोना का संक्रमण भले ही अभी कमांड में हो, पर एक बार फिर इसके बढ़ने के संकेत मिलने लगे हैं. 22 अगस्त को राज्य में पहली बार 7डेज ग्रोथ रेट 00% पर आ गया था जो फिर एक बार 0.01% हो गया है. वहीं 7डेज डबलिंग डे भी 01 सितंबर को जहां 16877.5 दिन का था वह अब घटकर 11642.86 दिन का हो गया है. ये आंकड़े इस ओर इशारा करते हैं कि कमांड में रहने के बावजूद अभी भी कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेज होने का खतरा बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः धार्मिक स्थल खोले जाने पर अगले सप्ताह विचार करेगी सरकार, सदन में भी उठा था मामला
23 नए मरीज मिले
8 सितंबर को राज्य में 50,045 सैंपल जांच में 23 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं 13 संक्रमित कोरोना मुक्त हुए हैं. राज्य में अभी भी कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 139 है. वैक्सीनेशन की सितंबर महीने में तेज रफ्तार आज थोड़ी धीमी रहने के बावजूद 1,36,893 लोगों ने वैक्सीन ली.
राज्य में 8 सितंबर को 24 में से 16 जिलों में कोई नया केस नहीं मिला है. वहीं बुधवार को भी कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 13 नए मामले रांची में मिले हैं. पश्चिमी सिंहभूम में 02, पूर्वी सिंहभूम में 03, बोकारो, देवघर, धनबाद, जामताड़ा, खूंटी में 01-01 केस मिले हैं. 8 सितंबर को कुल 13 लोगों ने कोरोना को मात दी जिसमें 07 रांची, 03 पश्चिमी सिंहभूम, 02 पूर्वी सिंहभूम के थे.