ETV Bharat / city

Jharkhand Corona Updates: सितंबर महीने में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज, 5 दिन में 8.5 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण - झारखंड में कोरोना का टीका

झारखंड में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार में तेजी आई है. सितंबर महीने में तो रफ्तार और भी तेज हो चुकी है. इस महीने अब तक हर रोज 1 लाख से ज्यादा लोगों ने टीका लगवाया है.

corona updates in jharkhand
सितंबर महीने में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 7:44 AM IST

रांचीः कोरोना के संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए सबसे बड़े हथियार के रूप में वैक्सीनेशन को देखा जा रहा है. राज्य में 16 जनवरी से शुरू हुए वैक्सीनेशन अभियान में अब तक 01 करोड़ 38 लाख 48 हजार 235 डोज वैक्सीन का लग चुका है. अब तक 01 करोड़ 10 लाख 03 हजार 773 पहला डोज और 28 लाख 44 हजार 462 लोगों को दूसरा डोज लगा है.

ये भी पढ़ेंः अधिक कोविड इम्युनिटी भी घातक, बच्चों में MIS-C का रहता है खतरा, झारखंड में अलर्ट

सितंबर में टीकाकरण की रफ्तार तेज

राज्य में सितंबर महीने में सबसे ज्यादा 02 लाख 05 हजार 492 डोज वैक्सीन 01 सितंबर को लगा जो अब तक का एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड है तो सितंबर के पांच दिन में ही 08 लाख 63 हजार 964 डोज वैक्सीन लग चुका है. जिसमें 06 लाख 42 हजार 352 पहला डोज और 02 लाख 21 हजार 612 दूसरा डोज रहा,

आइये देखें कि सितंबर महीने में किस दिन कितना हुआ टीकाकरण

  • 01 सितंबर

पहला डोज- 156672
दूसरा डोज- 48820
कुल डोज - 205492

  • 02 सितंबर

पहला डोज- 101887
दूसरा डोज- 35114
कुल डोज - 137001

  • 03 सितंबर

पहला डोज- 123288
दूसरा डोज- 42172
कुल डोज - 165460

  • 04 सितंबर

पहला डोज- 115756
दूसरा डोज- 47017
कुल-162773

  • 05 सितंबर

पहला डोज- 144749
दूसरा डोज- 48489
कुल डोज- 193238


सितंबर में प्रति दिन औसत वैक्सीनेशन- 172793 (आंकड़े ...डोज में)


रविवार को 01लाख 93 हजार से ज्यादा लोगों ने ली वैक्सीन

झारखंड में 05 सितंबर को कुल 01 लाख 93 हजार 238 लोगों ने वैक्सीन लिये. जिसमें 1,44,749 लोगों ने पहला डोज और 48,489 लोगों ने दूसरा डोज लिया. पहला डोज लेने वाले लोगों में 1,11,978 लोग 18 प्लस के, 25,563 लोग 45 प्लस के और 7,186 लोग 60 प्लस के रहे. दूसरा डोज लेने वाले लोगों में 29,303 लोग 18 प्लस के, 13,342 लोग 45 प्लस के और 5,046 लोग 60 प्लस के रहे.

05 सितंबर को नहीं जारी हुआ कोरोना अपडेट रिपोर्ट

पूरे कोरोना काल में 05 सितंबर दूसरा ऐसा दिन रहा जब स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य की जनता को covid19 अपडेट नहीं दिया गया. मीडियाकर्मियों ने जब NHM में IEC देख रहे अजय से कोरोना अपडेट जारी नहीं होने की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि IDSP से अभी तक कोरोना को लेकर कोई जानकारी IEC विंग को नहीं दी गयी है.

रांचीः कोरोना के संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए सबसे बड़े हथियार के रूप में वैक्सीनेशन को देखा जा रहा है. राज्य में 16 जनवरी से शुरू हुए वैक्सीनेशन अभियान में अब तक 01 करोड़ 38 लाख 48 हजार 235 डोज वैक्सीन का लग चुका है. अब तक 01 करोड़ 10 लाख 03 हजार 773 पहला डोज और 28 लाख 44 हजार 462 लोगों को दूसरा डोज लगा है.

ये भी पढ़ेंः अधिक कोविड इम्युनिटी भी घातक, बच्चों में MIS-C का रहता है खतरा, झारखंड में अलर्ट

सितंबर में टीकाकरण की रफ्तार तेज

राज्य में सितंबर महीने में सबसे ज्यादा 02 लाख 05 हजार 492 डोज वैक्सीन 01 सितंबर को लगा जो अब तक का एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड है तो सितंबर के पांच दिन में ही 08 लाख 63 हजार 964 डोज वैक्सीन लग चुका है. जिसमें 06 लाख 42 हजार 352 पहला डोज और 02 लाख 21 हजार 612 दूसरा डोज रहा,

आइये देखें कि सितंबर महीने में किस दिन कितना हुआ टीकाकरण

  • 01 सितंबर

पहला डोज- 156672
दूसरा डोज- 48820
कुल डोज - 205492

  • 02 सितंबर

पहला डोज- 101887
दूसरा डोज- 35114
कुल डोज - 137001

  • 03 सितंबर

पहला डोज- 123288
दूसरा डोज- 42172
कुल डोज - 165460

  • 04 सितंबर

पहला डोज- 115756
दूसरा डोज- 47017
कुल-162773

  • 05 सितंबर

पहला डोज- 144749
दूसरा डोज- 48489
कुल डोज- 193238


सितंबर में प्रति दिन औसत वैक्सीनेशन- 172793 (आंकड़े ...डोज में)


रविवार को 01लाख 93 हजार से ज्यादा लोगों ने ली वैक्सीन

झारखंड में 05 सितंबर को कुल 01 लाख 93 हजार 238 लोगों ने वैक्सीन लिये. जिसमें 1,44,749 लोगों ने पहला डोज और 48,489 लोगों ने दूसरा डोज लिया. पहला डोज लेने वाले लोगों में 1,11,978 लोग 18 प्लस के, 25,563 लोग 45 प्लस के और 7,186 लोग 60 प्लस के रहे. दूसरा डोज लेने वाले लोगों में 29,303 लोग 18 प्लस के, 13,342 लोग 45 प्लस के और 5,046 लोग 60 प्लस के रहे.

05 सितंबर को नहीं जारी हुआ कोरोना अपडेट रिपोर्ट

पूरे कोरोना काल में 05 सितंबर दूसरा ऐसा दिन रहा जब स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य की जनता को covid19 अपडेट नहीं दिया गया. मीडियाकर्मियों ने जब NHM में IEC देख रहे अजय से कोरोना अपडेट जारी नहीं होने की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि IDSP से अभी तक कोरोना को लेकर कोई जानकारी IEC विंग को नहीं दी गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.