ETV Bharat / city

कोरोना अपडेट: झारखंड में कोरोना के मिले 23 नए केस, राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 146 - covid19 in jharkhand

राज्य में सोमवार 08 नवंबर को 23 नए मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसमें से 12 रांची में और 08 संक्रमित धनबाद में मिले हैं. इसके अलावा गढ़वा में 01 और सिमडेगा में 02 कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 146 हो गयी है. वर्तमान में कोरोना के जितने एक्टिव केस पूरे राज्य में हैं उसका आधे से भी अधिक केस सिर्फ रांची में ही है.

corona in jharkhand
corona in jharkhand
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 6:54 AM IST

रांची: सोमवार 08 नवंबर को राज्य में हुए कुल 39413 लोगों के सैंपल जांच में 23 कोरोना संक्रमित मिले हैं, राज्य में अबतक 03 लाख 48 हजार 905 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. जबकि अलग-अलग जिलों से 22 लोगों के कोरोना मुक्त होने से कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या भी बढ़कर 03 लाख 43 हजार 621 हो गयी है. राज्य में अबतक 5138 लोगों की जान कोरोना से गयी है. जबकि अभी भी 146 एक्टिव केस कोरोना के हैं.


इन जिलों में मिले नए संक्रमित
झारखंड में 08 नवंबर को रांची में 12, गढ़वा में 01, धनबाद में 08 और सिमडेगा में 02 केस मिले हैं. जबकि इस दौरान रांची में 09, बोकारो में 02, देवघर में 01, जमशेदपुर में 03, गढ़वा में 01, रामगढ़ में 04, पश्चिमी सिंहभूम में 01 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं.

ये भी पढ़ें: जानें काेराेना संकट के बीच स्कूलाें काे खाेले जाने पर क्या है स्वास्थ्य विशेषज्ञाें की राय

किस जिले में कितने एक्टिव केस
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना अपडेट रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य के 12 ऐसे जिले है जहां अभी कोई भी एक्टिव केस नहीं है, ये जिले हैं दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, पलामू, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, साहिबगंज, पश्चिमी सिंहभूम और बोकारो.


इन जिलों में है एक्टिव केस
राज्य में अभी कोरोना के 146 एक्टिव केस हैं जिसमें सिमडेगा में में 02, चतरा में 03, देवघर में 01, धनबाद में 13, जमशेदपुर में 17, गढ़वा में 04, हजारीबाग में 11, जामताड़ा में 06, पाकुड़ में 01,रामगढ़ में 09, रांची में 88 और सरायकेला में 03 एक्टिव केस हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना के कारण स्कूल खोलने में झिझक नहीं होनी चाहिए : डॉ. समीरन पांडा


झारखंड कोरोना इंडिकेटर्स
झारखंड में 7डेज ग्रोथ रेट जहां 00% है वहीं दो-तीन दिनों से नए केस बढ़ने के साथ कोरोना का 7 डेज डबलिंग घटकर 15247 से अब 14466 दिन का हो गया है. वहीं, रिकवरी रेट 98.48% है.

कोरोना vaccination में झारखंड
झारखंड में 18 से 44 वर्ष के आयु वाले लोगों में 9384403 लोगों को (60%) पहला डोज और 2917282 लोगों (19%) को दूसरा डोज लगा है, इसी तरह 45 से 59 वर्ष उम्र समूह वाले लोगों में 3295533 (64%) को पहला डोज और 1550239 (30%)लोग को दूसरा डोज लिया है. 60 वर्ष से अधिक वालों में 2014188 लोगों ने पहला डोज( 62%) वहीं 1014692 लोगों(31%) को दूसरा डोज लगाया जा सका है.

रांची: सोमवार 08 नवंबर को राज्य में हुए कुल 39413 लोगों के सैंपल जांच में 23 कोरोना संक्रमित मिले हैं, राज्य में अबतक 03 लाख 48 हजार 905 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. जबकि अलग-अलग जिलों से 22 लोगों के कोरोना मुक्त होने से कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या भी बढ़कर 03 लाख 43 हजार 621 हो गयी है. राज्य में अबतक 5138 लोगों की जान कोरोना से गयी है. जबकि अभी भी 146 एक्टिव केस कोरोना के हैं.


इन जिलों में मिले नए संक्रमित
झारखंड में 08 नवंबर को रांची में 12, गढ़वा में 01, धनबाद में 08 और सिमडेगा में 02 केस मिले हैं. जबकि इस दौरान रांची में 09, बोकारो में 02, देवघर में 01, जमशेदपुर में 03, गढ़वा में 01, रामगढ़ में 04, पश्चिमी सिंहभूम में 01 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं.

ये भी पढ़ें: जानें काेराेना संकट के बीच स्कूलाें काे खाेले जाने पर क्या है स्वास्थ्य विशेषज्ञाें की राय

किस जिले में कितने एक्टिव केस
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना अपडेट रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य के 12 ऐसे जिले है जहां अभी कोई भी एक्टिव केस नहीं है, ये जिले हैं दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, पलामू, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, साहिबगंज, पश्चिमी सिंहभूम और बोकारो.


इन जिलों में है एक्टिव केस
राज्य में अभी कोरोना के 146 एक्टिव केस हैं जिसमें सिमडेगा में में 02, चतरा में 03, देवघर में 01, धनबाद में 13, जमशेदपुर में 17, गढ़वा में 04, हजारीबाग में 11, जामताड़ा में 06, पाकुड़ में 01,रामगढ़ में 09, रांची में 88 और सरायकेला में 03 एक्टिव केस हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना के कारण स्कूल खोलने में झिझक नहीं होनी चाहिए : डॉ. समीरन पांडा


झारखंड कोरोना इंडिकेटर्स
झारखंड में 7डेज ग्रोथ रेट जहां 00% है वहीं दो-तीन दिनों से नए केस बढ़ने के साथ कोरोना का 7 डेज डबलिंग घटकर 15247 से अब 14466 दिन का हो गया है. वहीं, रिकवरी रेट 98.48% है.

कोरोना vaccination में झारखंड
झारखंड में 18 से 44 वर्ष के आयु वाले लोगों में 9384403 लोगों को (60%) पहला डोज और 2917282 लोगों (19%) को दूसरा डोज लगा है, इसी तरह 45 से 59 वर्ष उम्र समूह वाले लोगों में 3295533 (64%) को पहला डोज और 1550239 (30%)लोग को दूसरा डोज लिया है. 60 वर्ष से अधिक वालों में 2014188 लोगों ने पहला डोज( 62%) वहीं 1014692 लोगों(31%) को दूसरा डोज लगाया जा सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.