रांची: कोरोना संक्रमण को लेकर रविवार (17 अक्टूबर) का दिन झारखंड के लिए राहत का दिन रहा है. राज्य के 24 जिलों में से 23 जिलों में कोई संक्रमण नहीं मिला. केवल रांची में 7 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. आंकड़ों के मुताबिक झारखंड में अब एक्टिव केसों की संख्या 122 है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी, पहले डोज के बाद दूसरे डोज का 12.48 लाख लोग कर रहे हैं इंतजार
एक्टिव केसों की संख्या में कमी
रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना के 07 नए केस मिलने और 08 संक्रमित के ठीक हो जाने के साथ ही एक्टिव केस की संख्या 123 से घटकर 122 रह गयी है. जबकि राज्य में अब तक 5135 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.
तीन जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज हुए ठीक
17 अक्टूबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य के तीन जिलों देवघर में एक जमशेदपुर में 4 और खूंटी में 3 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं.
17 अक्टूबर को स्वास्थ्य विभाग का 3 लाख वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा नहीं हुआ. रविवार को महज 55 हजार 643 लोगों को ही वैक्सीन दिया जा सका. जिसमें 23 हजार 461 लोगों ने पहला और 32 हजार 182 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. पहला डोज लेने वालों में 18323 लोग 18 प्लस के,3769 लोग 45 प्लस के और 1546 लोग 60 प्लस के थे इसी तरह दूसरा डोज लेने वालों में 24508 लोग 18 प्लस के,5286 लोग 45 प्लस के और 2186 लोग 60 प्लस के थे .