रांची: राज्य में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. पिछले कई दिनों से जारी गिरावट के बाद दो दिनों में जो आंकड़े आए हैं वो चिंताजनक हैं. बात अगर 7 अक्टूबर की करें तो उस दिन 27 नए केस सामने आए जबकि शुक्रवार को 20 नए केस सामने आए. दो दिनों में 47 नए केस के सामने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 112 हो गई है.
4 जिलों में कोरोना के नए केस
राज्य के 4 जिलों में कोरोना के नए केस सामने आए हैं. इसमें सबसे ज्यादा पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर शहर में 9 मरीज, रांची में 6, धनबाद में 4 और रामगढ़ में एक संक्रमित मरीज मिला है. वहीं इस दौरान बोकारो में 01, जमशेदपुर में 03 और रांची में 5 मरीज ऐसे रहे, जिन्होंने कोरोना के साथ जंग में जीत हासिल की.
डबलिंग डेज के आंकड़ों में कमी
आज बड़ी संख्या में कोरोना के संक्रमित मिलने के साथ ही 7डेज डबलिंग दिन 22234 घटकर 21391 दिन हो गया है जबकि रिकवरी रेट 98.5 है. राज्य में कोरोना से अब तक 5135 लोगों की मौत हुई है जो कुल संक्रमित मरीजों का 1.47% है.
शुक्रवार को राज्य के 1157 वैक्सीनेशन सेशन साइट पर कुल 1 लाख 8 हजार 912 लोगों को वैक्सीन दिया गया जिसमें 63 हजार 777 लोगों को पहला और 45 हजार 135 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. पहला डोज लेने वालों में 42 हजार 278 लोग 18 प्लस के , 11 हजार 714 लोग 45 प्लस के और 4 हजार 783 लोग 60 प्लस के थे ,इसी तरह सेकेंड डोज लेने वालों में 31 हजार 889 लोग 18 प्लस के ,8 हजार 560 लोग 45 प्लस के और 4 हजार 123 लोग 60 प्लस के थे.