ETV Bharat / city

Jharkhand Corona Update: 18 जिलों में संक्रमण नहीं मिलने से राहत, रांची में 14 नए मरीजों ने बढ़ाई चिंता

शुक्रवार (27 अगस्त 2021) को जारी कोरोना संक्रमण के आकंड़े राहत देने वाले हैं. राज्य के 24 में से 18 जिलों में संक्रमण का एक भी केस नहीं मिला है. वहीं रांची में 14 नए मामले मिलने से चिंता बढ़ गई है.

corona update
कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 7:45 AM IST

रांची: राज्य में शुक्रवार को जारी किए गए कोरोना के आंकड़े राहत दे रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक राज्य के 18 जिले में कोरोना का एक भी केस नहीं मिला है. वहीं राजधानी रांची में संक्रमण के 14 नए केस मिलने से चिंता बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें-Kumbh Fake Covid Test : उत्तराखंड सरकार ने लिया बड़ा एक्शन, गिरी गाज

6 जिलों में मिले संक्रमण के 21 नए मामले

रांची में 14 नए केस मिलने के अलावे बोकारो में 02 जामताड़ा में 02, चतरा, खूंटी और साहिबगंज में एक-एक नए केस मिले हैं. इस तरह शुक्रवार को पूरे राज्य में संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक हुए 01 करोड़ 27 लाख 58 हजार 832 सैंपल की जांच में कुल 03 लाख 47 हजार 815 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. जिसमें 03 लाख 42 हजार 537 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 5132 लोगों की अब तक जान जा चुकी है. आज की तारीख में भी राज्य में कोरोना के 146 एक्टिव केस बचे हैं.

शून्य के स्तर पर पहुंचा 7 डेज ग्रोथ रेट

कोरोना के सेकेंड वेव के बाद पहली बार राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट घटकर 00.00 फीसदी हो गया है. वहीं 7 डेज डबलिंग बढ़कर 18748.78 दिन हो गया है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.48% और मोर्टेलिटी रेट 1.48% है.

1 लाख से ज्यादा लोगों ने लगवाई वैक्सीन

झारखंड में 27 अगस्त को कुल 01 लाख 04 हजार 510 लोगों ने वैक्सीन लगवाई, जिसमें 78 हजार 983 लोगों ने पहली डोज और 25 हजार 527 लोगों ने दूसरा डोज लगवाई. पहली डोज लेने वाले 78 हजार 983 लोगों में से 61 हजार 745 लोग 18 प्लस के ,13 हजार 937 लोग 45 प्लस के और 3 हजार 299 लोग 60 प्लस के रहे. वहीं दूसरा डोज लेने वाले 25 हजार 527 लोगों में 15 हजार 111 लोग 18 प्लस के,7 हजार 685 लोग 45 प्लस के और 2 हजार 202 लोग 60 प्लस के रहे.

रांची: राज्य में शुक्रवार को जारी किए गए कोरोना के आंकड़े राहत दे रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक राज्य के 18 जिले में कोरोना का एक भी केस नहीं मिला है. वहीं राजधानी रांची में संक्रमण के 14 नए केस मिलने से चिंता बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें-Kumbh Fake Covid Test : उत्तराखंड सरकार ने लिया बड़ा एक्शन, गिरी गाज

6 जिलों में मिले संक्रमण के 21 नए मामले

रांची में 14 नए केस मिलने के अलावे बोकारो में 02 जामताड़ा में 02, चतरा, खूंटी और साहिबगंज में एक-एक नए केस मिले हैं. इस तरह शुक्रवार को पूरे राज्य में संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक हुए 01 करोड़ 27 लाख 58 हजार 832 सैंपल की जांच में कुल 03 लाख 47 हजार 815 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. जिसमें 03 लाख 42 हजार 537 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 5132 लोगों की अब तक जान जा चुकी है. आज की तारीख में भी राज्य में कोरोना के 146 एक्टिव केस बचे हैं.

शून्य के स्तर पर पहुंचा 7 डेज ग्रोथ रेट

कोरोना के सेकेंड वेव के बाद पहली बार राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट घटकर 00.00 फीसदी हो गया है. वहीं 7 डेज डबलिंग बढ़कर 18748.78 दिन हो गया है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.48% और मोर्टेलिटी रेट 1.48% है.

1 लाख से ज्यादा लोगों ने लगवाई वैक्सीन

झारखंड में 27 अगस्त को कुल 01 लाख 04 हजार 510 लोगों ने वैक्सीन लगवाई, जिसमें 78 हजार 983 लोगों ने पहली डोज और 25 हजार 527 लोगों ने दूसरा डोज लगवाई. पहली डोज लेने वाले 78 हजार 983 लोगों में से 61 हजार 745 लोग 18 प्लस के ,13 हजार 937 लोग 45 प्लस के और 3 हजार 299 लोग 60 प्लस के रहे. वहीं दूसरा डोज लेने वाले 25 हजार 527 लोगों में 15 हजार 111 लोग 18 प्लस के,7 हजार 685 लोग 45 प्लस के और 2 हजार 202 लोग 60 प्लस के रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.