रांची: झारखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या काफी कम हो चुकी है. पूरे राज्य की बात करें तो वर्तमान में राज्य में 234 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. मंगलवा को राज्य के 12 जिले ऐसे रहे जहां एक भी कोरोना का नया मरीज नहीं मिला.
ये भी पढ़ेंः नक्सलियों ने एसडीपीओ आवास के बाहर लगाया बैनर, शहीद सप्ताह मनाने की अपील
मंगलवार को राज्य में कोरोना के 23 नए मरीज पाए गए. जिसमें बोकारो, लोहरदगा, गिरीडीह, गोड्डा, हजारीबाग व चतरा में एक-एक मरीज. धनबाद, खूंटी, साहिबगंज में दो-दो मरीज मिले. सबसे ज्यादा मरीज पूर्वी सिंहभूम जिले में पाए गए हैं, जिनकी संख्या 4 है. वहीं रांची और पश्चिमी सिंहभूम में तीन-तीन नए मरीज की पुष्टि हुई है.
वहीं ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो मंगलवार को पूरे राज्य से 28 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. राहत की बात यह है कि मंगलवार को एक भी मरीज के मौत नहीं हुई.
झारखंड में कोरोना संक्रमण वही म्यूकार्माइकोसिस(ब्लैक फंगस) के मरीजों की बात करें तो तब पूरे राज्य में 162 मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें 104 मरीज कंफर्म पाए गए हैं तो वहीं 58 मरीज संदेहास्पद बताए गए हैं. सरकारी आंकड़ों के हिसाब से 162 मरीज में से 108 मरीज अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज हो गये हैं. वहीं 31 मरीजों की अब तक मौत हुई है. जबकि 23 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.राज्य में टीकाकरण की बात करें तो अब तक पूरे झारखंड में लगभग 79 लाख 50 हजार लोगों को वैक्सीन का पहली डोज दिया गया है. वहीं लगभग 18 लाख 60 हजार लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज भी लगा दिया गया है.