रांचीः झारखंड में कोरोना की रफ्तार धीमी होती जा रही है. हालांकि बुधवार को मंगलवार की अपेक्षा ज्यादा मरीज मिले हैं. लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए कहा जा सकता है कि स्थिति नियंत्रण में है. वहीं 98 मरीज कोरोना से ठीक होकर अपने घर लौटे हैं. बुधवार को राज्य में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई.
ये भी पढ़ेंः Black Fungus: मरीज के इलाज में कोताही पर हाई कोर्ट सख्त, पूछा- अधिकारी ने कैसे कहा फंड नहीं
बुधवार को राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज जमशेदपुर में मिले हैं. यहां कुल 21 नए मरीज मिले हैं. वहीं रांची में 5 नए मरीज मिले, जबकि बोकारो में कोरोना 7 नए मरीज मिले हैं. चतरा, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, दुमका, खूंटी, पाकुड़, लोहरदगा जिले में कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले हैं.
राज्य में 7डेज ग्रोथ रेट 0.02 फीसदी है. जबकि 7डेज डबलिंग रेट 4123.74 दिन है. वहीं राज्य में मोर्टेलिटी रेट 1.47 फीसदी है. जबकि देश में मोर्टेलिटी रेट 1.30 है.
राज्य में अब तक कुल 74,लाख 53हजार 642 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. जिसमें 62लाख 35हजार 379 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज लिया है जबकि 12लाख 18 हजार 263 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है.
राज्य सरकार लगातार लोगों को जागरूक कर रही है कि वो टीका लगवाएं. सरकार विभिन्न माध्यमों से लोगों को समझा रही है कि कोरोना से बचाव का एकमात्र साधन टीका ही है. इसलिए हर हाल में वो टीका लगवाएं. जिससे कि वो खुद और उनका पूरा परिवार कोरोना से सुरक्षित रहे. इसके साथ कोरोना गाइडलाइन के पालन की भी सलाह दी जा रही है. लोगों को समझाया जा रहा है कि घर से निकलने पर मास्क जरूर पहनें. कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए भी प्रशासनिक तैयारी पूरी है.