ETV Bharat / city

झारखंड में एक दिन में रिकॉर्ड 1 लाख 42 हजार 908 लोगों ने ली वैक्सीन, कोरोना के 91 नए केस मिले - झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. वहीं वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज होती जा रही है. शनिवार को राज्य में वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड टूटा. जबकि 91नए कोरोना मरीज राज्य में मिले.

corona-update-in-jharkhand
कोरोना के 91 नए केस मिले
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 6:38 AM IST

Updated : Jul 4, 2021, 6:57 AM IST

रांचीः झारखंड में शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड टूट गया. एक दिन में कुल 01 लाख 42 हजार 908 लोगों ने वैक्सीन ली. इससे पहले 23 जून को 01 लाख 30 हजार 829 लोगों ने टीका लिया था. राज्य में अब तक 59 लाख 52 हजार 613 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज और 11 लाख 11 हजार 55 लोगों ने सेकंड डोज लिया है. तीन दिनों तक कोरोना वैक्सीन की किल्लत के चलते टीकाकरण की रफ्तार कम रहने के बाद शनिवार को फिर टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ ली.

ये भी पढ़ेंः कोरोना से ठीक होने के बाद हड्डियों में ज्वाइंट और बैक पेन, जानिए क्या हैं इसके उपाय


शनिवार को वैक्सीन का पहला डोज लेने वाले 109459 लोगों में से 92540 लोग 18 प्लस के रहे, जबकि 14302 लोग 45 प्लस और 2512 लोग 60 प्लस उम्र समूह के रहे. इसी तरह सेकंड डोज लेने वाले 33449 लोगों में 21790 लोग 45 प्लस के, 2056 लोग 18 प्लस के और 7243 लोग 60 प्लस उम्र समूह के रहे.

corona-update-in-jharkhand
झारखंड में वैक्सीनेशन
शनिवार को मिले 91 नए संक्रमित, 01 की कोरोना से मौत

शनिवार को हुई 53266 सैंपल की कोरोना जांच में कोरोना के 91 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं 116 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं. इस दौरान पूर्वी सिंहभूम में 01मौत कोरोना से हुई. राज्य में अब तक 5114 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. राज्य में अब कोरोना के महज 805 एक्टिव केस बचे हैं.

corona-update-in-jharkhand
3 जुलाई को मिले मरीज
इन जिलों में कोई नया संक्रमित नहीं मिला, सिर्फ रांची में मिले 10 नए केस

राज्य में आज चतरा, दुमका, गिरिडीह, हजारीबाग, सरायकेला और पाकुड़ जिले में एक भी नए संक्रमित नहीं मिले. जबकि सबसे ज्यादा 10 केस रांची में मिले हैं, बाकी अन्य जिलों में 10 से कम संक्रमित मिले हैं. वहीं पूर्वी सिंहभूम में 32 संक्रमित ठीक हुए हैं.

corona-update-in-jharkhand
झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या
रिकवरी रेट बढ़कर 98.28% हुई

राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट महज 0.02% है. वहीं डबलिंग डेज बढ़कर 3076.92 दिन का हो गया है. रिकवरी रेट 98.28% हो गया है तो मोर्टेलिटी रेट 1.48% है.

रांचीः झारखंड में शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड टूट गया. एक दिन में कुल 01 लाख 42 हजार 908 लोगों ने वैक्सीन ली. इससे पहले 23 जून को 01 लाख 30 हजार 829 लोगों ने टीका लिया था. राज्य में अब तक 59 लाख 52 हजार 613 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज और 11 लाख 11 हजार 55 लोगों ने सेकंड डोज लिया है. तीन दिनों तक कोरोना वैक्सीन की किल्लत के चलते टीकाकरण की रफ्तार कम रहने के बाद शनिवार को फिर टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ ली.

ये भी पढ़ेंः कोरोना से ठीक होने के बाद हड्डियों में ज्वाइंट और बैक पेन, जानिए क्या हैं इसके उपाय


शनिवार को वैक्सीन का पहला डोज लेने वाले 109459 लोगों में से 92540 लोग 18 प्लस के रहे, जबकि 14302 लोग 45 प्लस और 2512 लोग 60 प्लस उम्र समूह के रहे. इसी तरह सेकंड डोज लेने वाले 33449 लोगों में 21790 लोग 45 प्लस के, 2056 लोग 18 प्लस के और 7243 लोग 60 प्लस उम्र समूह के रहे.

corona-update-in-jharkhand
झारखंड में वैक्सीनेशन
शनिवार को मिले 91 नए संक्रमित, 01 की कोरोना से मौत

शनिवार को हुई 53266 सैंपल की कोरोना जांच में कोरोना के 91 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं 116 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं. इस दौरान पूर्वी सिंहभूम में 01मौत कोरोना से हुई. राज्य में अब तक 5114 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. राज्य में अब कोरोना के महज 805 एक्टिव केस बचे हैं.

corona-update-in-jharkhand
3 जुलाई को मिले मरीज
इन जिलों में कोई नया संक्रमित नहीं मिला, सिर्फ रांची में मिले 10 नए केस

राज्य में आज चतरा, दुमका, गिरिडीह, हजारीबाग, सरायकेला और पाकुड़ जिले में एक भी नए संक्रमित नहीं मिले. जबकि सबसे ज्यादा 10 केस रांची में मिले हैं, बाकी अन्य जिलों में 10 से कम संक्रमित मिले हैं. वहीं पूर्वी सिंहभूम में 32 संक्रमित ठीक हुए हैं.

corona-update-in-jharkhand
झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या
रिकवरी रेट बढ़कर 98.28% हुई

राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट महज 0.02% है. वहीं डबलिंग डेज बढ़कर 3076.92 दिन का हो गया है. रिकवरी रेट 98.28% हो गया है तो मोर्टेलिटी रेट 1.48% है.

Last Updated : Jul 4, 2021, 6:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.