रांचीः राज्य में पिछले 24 घंटे में 42,443 सैंपल की जांच हुई जिसमें 138 कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, 181 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं. राज्य में अब कोरोना के महज 1,596 एक्टिव केस बचे हैं. हालांकि राज्य में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है, जबकि 20 जून के रिकॉर्ड के अनुसार 01 लाख 25 हजार 824 लोगों ने वैक्सीन लिया.
ये भी पढ़ें-कोविड से मौत पर परिजनों को ₹4 लाख मुआवजा नहीं दे सकते : केंद्र
कितने संक्रमित, कितने ठीक
राज्य में 20 जून को लातेहार, गोड्डा, सरायकेला और पाकुड़ जिले में एक भी नए संक्रमित नहीं मिले हैं जबकि सबसे ज्यादा 32 केस पश्चिमी सिंहभूम में और धनबाद में 27 नए केस मिले हैं. वहीं, जिन पांच जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमित कोरोना मुक्त हुए उसमें पूर्वी सिंहभूम में 17, धनबाद में 14, रांची में 25, हजारीबाग में 13 और जामताड़ा में 12 संक्रमित ठीक हुए.
रिकवरी रेट बढ़कर 98.05% हुई
राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट महज 0.04% है. वहीं, डबलिंग डेज बढ़कर 1787.43 दिन का हो गया है. रिकवरी रेट 98.05% हो गया है तो मोर्टेलिटी रेट 1.47% है.
सवा लाख से अधिक लोगों का हुआ टीकाकरण
20 जून को राज्य में कुल 01 लाख 25 हजार 824 लोगों ने वैक्सीन ली, जिसमें 01 लाख 08 हजार 30 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज लिया, जिसमें से 18+ के 79,657 लोग, 45+ के 23,897 लोग, 60+ के 4,049 लोगों ने टीके की पहली डोज ली, जबकि 17 हजार 17,794 लोगों ने टीके की दूसरी डोज ली है. अब तक कुल 48 लाख 61 हजार 656 लोगों ने टीके की पहली डोज ली है.