ETV Bharat / city

राज्य में फिर से बढ़ रहे कोरोना के मरीज, स्वास्थ्य मंत्री ने जांच का दायरा बढ़ाने का दिया निर्देश - new strain of corona virus

झारखंड में एक बार फिर कोरोना के मरीज में इजाफा देखने को मिल रहा है. रांची में 250 से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं. इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जांच का दायरा बढ़ाने का निर्देश दिए.

corona-patients-rising-again-in-jharkhand
कोरोना
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 6:25 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण का दायरा एक बार फिर से भयावह रूप लेता जा रहा है. रांची में मंगलवार को लगभग 50 नए मामले पाए गए हैं. विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी रांची में फिलहाल 277 एक्टिव केस है. वहीं, हजारीबाग में कोरोना के संक्रमण के कारण पिछले दिनों एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

ये भी पढ़ें- संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने विपक्ष से की अपील, जनता के हित में सदन को चलाने में करें सहयोग


झारखंड के कई जिलों में कोरोना मरीज की संख्या
पूरे राज्य की बात करें तो स्वास्थ विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड में कोरोना के कुल 493 एक्टिव केस हैं. सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज राजधानी रांची में ही पाए गए हैं. दूसरे नंबर पर राज्य का पूर्वी सिंहभूम जिला है. जहां कोरोना के लगभग 80 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा गुमला जिले में 28 संक्रमित मरीज पाए गए हैं तो वहीं लोहरदगा में भी मरीजों की संख्या 25 देखी गई है.


स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया गाइडलाइन
देश में बढ़ते संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन भी जारी किया है. स्वास्थ सचिव के.के. सोन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि महाराष्ट्र और केरला में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है इसीलिए इन राज्यों से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर ट्रूनेट और आरटीपीसीआर से कोरोना सैंपल की जांच की जाए ताकि अगर कोई संक्रमित मरीज रहे तो उसे चिन्हित कर आइसोलेट किया जा सके.


बढ़ाया जाए जांच का दायरा
इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने भी कहा कि संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई है. जिसमें अधिकारियों और पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया है. कोरोना के जांच का दायरा बढ़ाया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा संक्रमित मरीजों को चिन्हित किया जा सके.


कौन-कौन सा जिला हुआ कोरोना मुक्त
इन सबके बीच राहत की बात यह है कि राज्य का चार जिला कोरोना मुक्त हो चुका है. जिसमें से जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज और पलामू शामिल है. इसके अलावा गढ़वा, गिरिडीह, हजारीबाग, गोड्डा, कोडरमा और रामगढ़ में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या काफी कम है.

नए स्ट्रेन के मुख्य लक्षण

  • शरीर में दर्द और पीड़ा
  • गले में खराश
  • आंख आना
  • सिर दर्द
  • डायरिया
  • त्वचा पर रैशेज पड़ना
  • पैर की उंगलियों का रंग बिगड़ना

रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण का दायरा एक बार फिर से भयावह रूप लेता जा रहा है. रांची में मंगलवार को लगभग 50 नए मामले पाए गए हैं. विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी रांची में फिलहाल 277 एक्टिव केस है. वहीं, हजारीबाग में कोरोना के संक्रमण के कारण पिछले दिनों एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

ये भी पढ़ें- संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने विपक्ष से की अपील, जनता के हित में सदन को चलाने में करें सहयोग


झारखंड के कई जिलों में कोरोना मरीज की संख्या
पूरे राज्य की बात करें तो स्वास्थ विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड में कोरोना के कुल 493 एक्टिव केस हैं. सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज राजधानी रांची में ही पाए गए हैं. दूसरे नंबर पर राज्य का पूर्वी सिंहभूम जिला है. जहां कोरोना के लगभग 80 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा गुमला जिले में 28 संक्रमित मरीज पाए गए हैं तो वहीं लोहरदगा में भी मरीजों की संख्या 25 देखी गई है.


स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया गाइडलाइन
देश में बढ़ते संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन भी जारी किया है. स्वास्थ सचिव के.के. सोन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि महाराष्ट्र और केरला में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है इसीलिए इन राज्यों से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर ट्रूनेट और आरटीपीसीआर से कोरोना सैंपल की जांच की जाए ताकि अगर कोई संक्रमित मरीज रहे तो उसे चिन्हित कर आइसोलेट किया जा सके.


बढ़ाया जाए जांच का दायरा
इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने भी कहा कि संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई है. जिसमें अधिकारियों और पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया है. कोरोना के जांच का दायरा बढ़ाया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा संक्रमित मरीजों को चिन्हित किया जा सके.


कौन-कौन सा जिला हुआ कोरोना मुक्त
इन सबके बीच राहत की बात यह है कि राज्य का चार जिला कोरोना मुक्त हो चुका है. जिसमें से जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज और पलामू शामिल है. इसके अलावा गढ़वा, गिरिडीह, हजारीबाग, गोड्डा, कोडरमा और रामगढ़ में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या काफी कम है.

नए स्ट्रेन के मुख्य लक्षण

  • शरीर में दर्द और पीड़ा
  • गले में खराश
  • आंख आना
  • सिर दर्द
  • डायरिया
  • त्वचा पर रैशेज पड़ना
  • पैर की उंगलियों का रंग बिगड़ना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.