ETV Bharat / city

झारखंड में लगातार टूट रहा है वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड, रविवार को 1 लाख 43 हजार से ज्यादा लोगों ने ली वैक्सीन - झारखंड में वैक्सीनेशन

झारखंड में हर रोज वैक्सीनेशन के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. रविवार को एक दिन में 1लाख 43 हजार से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन ली. रविवार को राज्य में कोरोना के 52 नए मरीज मिले. जबकि एक मरीज की मौत हुई.

corona-patients-in-jharkhand
झारखंड कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 6:51 AM IST

Updated : Jul 5, 2021, 12:14 PM IST

रांचीः झारखंड में वैक्सीनेशन के नित नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. रविवार को कोरोना वैक्सीनेशन का अब तक का रिकॉर्ड टूट गया. एक दिन पहले ही सबसे ज्यादा टीकाकरण का रिकॉर्ड बना था. 4 जुलाई को राज्य में रिकॉर्ड 01 लाख 43 हजार 534 लोगों ने वैक्सीन ली. 3 जुलाई को 1 लाख 42 हजार 908 लोगों ने वैक्सीन ली थी. इससे पहले 23 जून को 01 लाख 30 हजार 829 लोगों ने टीका लिया था.

ये भी पढ़ेंः टीकाकरण केंद्र पर लंबी कतार से बुजुर्ग परेशान, CS का दावा- अब नहीं करना पड़ेगा इंतजार

राज्य में अब तक 60 लाख 60 हजार 599 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज और 11 लाख 46 हजार 603 लोगों ने सेकंड डोज लिया है. तीन दिनों तक कोरोना वैक्सीन की किल्लत के चलते टीकाकरण की रफ्तार कम रहने के बाद 3 जुलाई से फिर टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ ली है. रविवार को वैक्सीन की पहली डोज लेने वाले 107986 लोगों में से 88559 लोग 18 प्लस के रहे जबकि 16578 लोग 45 प्लस और 2716 लोग 60 प्लस उम्र समूह के रहे. इसी तरह सेकंड डोज लेने वाले 35548 लोगों में 25229 लोग 45 प्लस के, 1003 लोग 18 प्लस के और 7461 लोग 60 प्लस उम्र समूह के रहे.

corona-patients-in-jharkhand
झारखंड में वैक्सीनेशन
रविवार को मिले 52 नए संक्रमित, 1 की हुई कोरोना से मौतरविवार को हुई 44912 सैंपल की कोरोना जांच में 52 कोरोना के नए संक्रमित मिले हैं. वहीं 162 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं. इस दौरान रांची में 1मौत कोरोना से हुई. राज्य में अब तक 5115 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. राज्य में अब कोरोना के महज 658 एक्टिव केस बचे हैं.
corona-patients-in-jharkhand
4 जुलाई के आंकड़े
6 जिलों में कोई नया संक्रमित नहीं मिला,10 जिलों में महज 01 -01 संक्रमित मिले

राज्य में रविवार को चतरा, दुमका, गोड्डा, लोहरदगा, सरायकेला और पाकुड़ जिले में एक भी नए संक्रमित नहीं मिले. वहीं पश्चिमी सिंहभूम, रामगढ़, लातेहार, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, गिरिडीह और गढ़वा में 01-01 केस मिले हैं. जबकि सबसे ज्यादा 11 केस रांची में और 10 केस सिमडेगा से मिले हैं. बाकी अन्य जिलों में 10 से कम संक्रमित मिले हैं. वहीं सबसे ज्यादा रांची में 105 केस ठीक हुए. पूर्वी सिंहभूम में 10, बोकारो में 08, धनबाद में 05 और लातेहार में 05 संक्रमित ठीक हुए हैं.

corona-patients-in-jharkhand
झारखंड में कोरोना संक्रमण
रिकवरी रेट 98.28% से बढ़कर 98.33%

राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट महज 0.02% है. वहीं डबलिंग डेज से 3076.92 दिन से बढ़कर 3308.21का हो गया है. रिकवरी रेट 98.33% हो गया है तो मोर्टेलिटी रेट 1.48% है.

5 महीने के बच्चे की मौत

रिम्स के कोविड चाइल्ड विंग में भर्ती गुमला के अभिमन्यु की मौत हो गई. 5 महीने के अभिमन्यु की मौत रविवार को कोरोना से हुई है. बच्चे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. कोरोना महामारी से इतनी कम उम्र के संक्रमित की राज्य में दूसरी मौत है.

बताया जा रहा है कि अभिमन्यु की तबीयत बिगड़ने पर उसका खूंटी में इलाज चल रहा था. जहां से उसे रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वहां से उसे रिम्स में भर्ती कराया गया. सांस में तकलीफ होने की वजह से बच्चे को ऑक्सीजन पर रखा गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

रांचीः झारखंड में वैक्सीनेशन के नित नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. रविवार को कोरोना वैक्सीनेशन का अब तक का रिकॉर्ड टूट गया. एक दिन पहले ही सबसे ज्यादा टीकाकरण का रिकॉर्ड बना था. 4 जुलाई को राज्य में रिकॉर्ड 01 लाख 43 हजार 534 लोगों ने वैक्सीन ली. 3 जुलाई को 1 लाख 42 हजार 908 लोगों ने वैक्सीन ली थी. इससे पहले 23 जून को 01 लाख 30 हजार 829 लोगों ने टीका लिया था.

ये भी पढ़ेंः टीकाकरण केंद्र पर लंबी कतार से बुजुर्ग परेशान, CS का दावा- अब नहीं करना पड़ेगा इंतजार

राज्य में अब तक 60 लाख 60 हजार 599 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज और 11 लाख 46 हजार 603 लोगों ने सेकंड डोज लिया है. तीन दिनों तक कोरोना वैक्सीन की किल्लत के चलते टीकाकरण की रफ्तार कम रहने के बाद 3 जुलाई से फिर टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ ली है. रविवार को वैक्सीन की पहली डोज लेने वाले 107986 लोगों में से 88559 लोग 18 प्लस के रहे जबकि 16578 लोग 45 प्लस और 2716 लोग 60 प्लस उम्र समूह के रहे. इसी तरह सेकंड डोज लेने वाले 35548 लोगों में 25229 लोग 45 प्लस के, 1003 लोग 18 प्लस के और 7461 लोग 60 प्लस उम्र समूह के रहे.

corona-patients-in-jharkhand
झारखंड में वैक्सीनेशन
रविवार को मिले 52 नए संक्रमित, 1 की हुई कोरोना से मौतरविवार को हुई 44912 सैंपल की कोरोना जांच में 52 कोरोना के नए संक्रमित मिले हैं. वहीं 162 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं. इस दौरान रांची में 1मौत कोरोना से हुई. राज्य में अब तक 5115 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. राज्य में अब कोरोना के महज 658 एक्टिव केस बचे हैं.
corona-patients-in-jharkhand
4 जुलाई के आंकड़े
6 जिलों में कोई नया संक्रमित नहीं मिला,10 जिलों में महज 01 -01 संक्रमित मिले

राज्य में रविवार को चतरा, दुमका, गोड्डा, लोहरदगा, सरायकेला और पाकुड़ जिले में एक भी नए संक्रमित नहीं मिले. वहीं पश्चिमी सिंहभूम, रामगढ़, लातेहार, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, गिरिडीह और गढ़वा में 01-01 केस मिले हैं. जबकि सबसे ज्यादा 11 केस रांची में और 10 केस सिमडेगा से मिले हैं. बाकी अन्य जिलों में 10 से कम संक्रमित मिले हैं. वहीं सबसे ज्यादा रांची में 105 केस ठीक हुए. पूर्वी सिंहभूम में 10, बोकारो में 08, धनबाद में 05 और लातेहार में 05 संक्रमित ठीक हुए हैं.

corona-patients-in-jharkhand
झारखंड में कोरोना संक्रमण
रिकवरी रेट 98.28% से बढ़कर 98.33%

राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट महज 0.02% है. वहीं डबलिंग डेज से 3076.92 दिन से बढ़कर 3308.21का हो गया है. रिकवरी रेट 98.33% हो गया है तो मोर्टेलिटी रेट 1.48% है.

5 महीने के बच्चे की मौत

रिम्स के कोविड चाइल्ड विंग में भर्ती गुमला के अभिमन्यु की मौत हो गई. 5 महीने के अभिमन्यु की मौत रविवार को कोरोना से हुई है. बच्चे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. कोरोना महामारी से इतनी कम उम्र के संक्रमित की राज्य में दूसरी मौत है.

बताया जा रहा है कि अभिमन्यु की तबीयत बिगड़ने पर उसका खूंटी में इलाज चल रहा था. जहां से उसे रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वहां से उसे रिम्स में भर्ती कराया गया. सांस में तकलीफ होने की वजह से बच्चे को ऑक्सीजन पर रखा गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Last Updated : Jul 5, 2021, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.