रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. राज्य में दो हजार से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं. लेकिन इन सबके बीच राहत की बात यह है कि इनमें ज्यादातर संक्रमित वैक्सीनेटेड हैं. वहीं, कुछ लोगों ने कोरोना टीके का सिर्फ पहला डोज ही लिया है. जिस वजह से संक्रमित होने के बावजूद फिलहाल कोई भी गंभीर रूप से बीमार नहीं है.
ये भी पढे़ं- CORONA IMPACT: झारखंड में कल से पाबंदियों का दौर होगा शुरू, सीएम ने दिए संकेत
किस अस्पताल में कितने संक्रमित
वर्तमान में देखें तो रांची के रिम्स अस्पताल में लगभग 30 मरीज भर्ती हैं वही सदर अस्पताल में 20 मरीज एडमिट हैं. इसके अलावा रांची के तीन बड़े निजी अस्पतालों की बात करें तो मेडिका अस्पताल में 16 से 17 मरीज भर्ती हैं.राज अस्पताल में भी मरीजों की संख्या लगभग 18 है. वहीं मेदांता अस्पताल की बात करें तो मेदांता अस्पताल में फिलहाल कोरोना से संक्रमित 12 मरीज है और सभी की स्थिति सामान्य बताई गई है.
लगातार बढ़ रहा है संक्रमण
बता दें कि राज्य में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रिम्स प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार रिम्स में हजार मरीज तक को ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड मुहैया कराई जा सकती है. लेकिन फिलहाल जो भी मरीज भर्ती हो रहे हैं उनमें ज्यादा परेशानी नहीं देखी जा रही है. सभी की स्थिति सामान्य है. जिस मरीज को पहले से सांस की समस्या या अस्थमा की शिकायत थी उन्हे ही ऑक्सीजन पर रखा गया है बाकी सभी मरीजों की स्थिति माइल्ड है.
रिम्स से डिस्चार्ज होंगे संक्रमित
जो भी लोग अस्पताल में भर्ती हैं उन्हें जल्द से जल्द होम आइसोलेशन के लिए डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. ज्यादातर पाए जाने वाले पॉजिटिव मरीज फिलहाल होम आइसोलेशन में ही रहकर खुद और अपने परिवार को सुरक्षित रखने का काम कर रहे हैं.