रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला अब तेज होता जा रहा है. गुरुवार को पूरे राज्य में 3704 नए संक्रमित मरीज पाए गए. गुरुवार को सबसे ज्यादा मरीज रांची जिले में पाए गए हैं, जिनकी संख्या 1309 है. वहीं जमशेदपुर में कुल 722 नए मरीज पाए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः Jharkhand Corona Updates: गुरुवार को मिले झारखंड में कोरोना के 3 हजार 704 मरीज, 4 की मौत
इसके अलावा बोकारो में 299 मरीज, धनबाद में 166 मरीज, देवघर में 172 मरीज, चतरा में 44 मरीज, हजारीबाग में 120 मरीज़, गढ़वा में 58 मरीज, गिरिडीह में 18 मरीज, गोड्डा में 29 मरीज, गुमला में 26 मरीज, जामताड़ा में 19 मरीज, खूंटी में 77 मरीज, कोडरमा में 44 मरीज, लोहरदगा में 40 मरीज, पलामू में 60 मरीज, रामगढ़ में 128 मरीज, सिमडेगा में 132 मरीज, चाईबासा में 103 मरीज, सरायकेला में 63 मरीज, पाकुड़ में 6 मरीज, साहिबगंज में 5 मरीज और दुमका एवं लातेहार में 47 मरीज पाए गए हैं.
वहीं गुरुवार को झारखंड में कोरोना की वजह से 4 लोगों की मौत हुई है. जिसमें जमशेदपुर में 2 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा धनबाद और रांची जिले में एक एक मरीज की कोरोना की वजह से मौत हुई है. वहीं दूसरी ओर डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या काफी कम है. गुरुवार को राज्य में मात्र 435 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. जिस वजह से राज्य का रिकवरी रेट कम हो होता जा रहा है.
संक्रमण के बढ़ते दायरे को देखते हुए स्वास्थ विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने राज्य के सभी उपायुक्तों और आपदा प्रबंधन विभाग को पत्र के माध्यम से दिशा निर्देश दिया है कि वैसे ही मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जाए जो माइल्ड और ए सिंप्टोमेटिक हैं. swarkasha.nic.in पोर्टल पर मरीजों को अपनी एसआरएफ आईडी (SRF ID) और मोबाइल नंबर देखकर रजिस्टर्ड करना होगा. रजिस्ट्रेशन के क्रम में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति को अपना विवरण, बीमारी का विवरण, घर पर होम आइसोलेशन की सुविधा का विवरण देना होगा. तभी जिला प्रशासन मरीज को होम आइसोलेशन में रहने की अनुमति देगा या फिर निर्णय लेगा.
वही पत्र के माध्यम से अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि जो भी मरीज होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं, उनकी निगरानी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की जाएगी. दिन में तीन बार मरीज को फोन करके उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाएगी यदि मरीज को किसी तरह की परेशानी होती है तो अस्पताल में भर्ती होने का सुझाव भी दिया जाएगा. इसके अलवा भी स्वास्थ्य सचिव ने अधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए हैं ताकि संक्रमण को रोका जा सके.
रांची व्यवहार न्यायालय में कोरोना विस्फोट
कोरोना का कहर लगातार तेजी से बढ़ रहा है. रांची सिविल कोर्ट स्थित बार भवन में कोरोना विस्फोट हुआ है. सिविल कोर्ट के 110 अधिवक्ताओं की जांच में 25 अधिवक्ता पॉजिटिव पाये गये हैं. चार जनवरी को 67 अधिवक्ताओं का सैंपल लिया गया था. इसमें 16 संक्रमित मिले. बार एसोसिएशन के महासचिव संजय कुमार विद्रोही ने बताया कि गुरुवार को 43 अधिवक्ताओं का एंटीजन टेस्ट हुआ. इसमें नौ अधिवक्ता संक्रमित मिले.
रांची जिला बार एसोसिएशन के नए बार भवन परिसर में लगातार तीसरे दिन कोरोना जांच शिविर लगाई गई. जिसमें 43 लोगों ने आरटीपीसीआर और एंटीजन दोनों टेस्ट करवाए. वहीं गुरुवार को जारी टीकाकरण अभियान के तहत 20 वकीलों ने कोविशील्ड और 30 वकीलों ने कोवैक्सीन का टीका लिया. महासचिव ने जानकारी दी कि शुक्रवार को भी कोरोना जांच के साथ टीकाकरण अभियान जारी रहेगा.
सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड में कोरोना
रांची के चेरी मनातु स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड में भी कोरोना पहुंच चुका है. यूनिवर्सिटी के के चीफ प्रॉक्टर, जनसंपर्क अधिकारी, उप कुलसचिव समेत 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव. कई अन्य कर्मचारियों के सैंपल जांच में गये हुए हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाये हुए है. विश्वविद्यालय की प्रशसनिक गतिविधियों को कैसे सचालित किया जायेगा इसपर मंथन चल रहा है
लातेहार में बढ़े मामले
लातेहार जिले में गुरुवार को कुल 47 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों में बड़ी संख्या में सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कर्मी शामिल हैं. दरअसल लातेहार जिले में बुधवार को लगभग 800 लोगों का कोरोनावायरस टेस्ट किया गया. इनमें से 47 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए. जिले में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में लोगों के संक्रमित पाए जाने से लोगों में भय का माहौल बन गया है. विगत 5 दिनों के अंतराल में लातेहार जिले में कुल 123 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं.
कोविड-19 गाइड लाइन पालन करने की अपील
लातेहार उपायुक्त अबु इमरान ने लोगों से अपील किया है कि कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करें. भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने से बचे, मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें. बिना काम के घर से बाहर ना निकले. कोविड-19 रोधी टीकाकरण के दोनों खुराक अवश्य लगवा ले. इसके अलावे यदि किसी को कोविड-19 से संबंधित कोई भी लक्षण दिखाई दे तो तत्काल कोरोनावायरस का टेस्ट करवाएं.
हजारीबाग में बनाए गए माइक्रो कंटेनमेंट जोन
हजारीबाग जिले में बढ़ते कोविड-19 के मामले पर उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने आदेश जारी करते हुए कोविड-19 के प्रसार को रोकने और सामाजिक विलगाव सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों के आलोक में संक्रमित व्यक्तियों के आवासों की चौहद्दी को संक्रमण तिथि से 14 दिनों तक के लिए माइक्रो कंटेनमेंट जोन के रूप में घोषित किया है. इन क्षेत्र के व्यक्तियों को कोविड-19 के दिशा निर्देशों का अनुपालन कराने हेतु जागरूक करने का निर्देश अंचल अधिकारी सदर को दिया है, साथ ही असैनिक शल्य चिकित्सक सह-मुख्य- चिकित्सा पदाधिकारी को सभी संबंधित संक्रमित व्यक्तियों की नियमित जांच सहित आवश्यकतानुसार माइक्रो कंटेनमेंट जोन के आसपास रहने वाले व्यक्तियों का कोविड टेस्ट कराने का निर्देश दिया है.