रांची: राजधानी रांची में कोरोना के पहले पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद अफवाहों का बाजार गर्म है. अपने आस-पास संदिग्ध लोगों को देख कर डर रहे हैं. ताजा मामला रांची के पुराने जेल परिसर का है, जहां बुधवार की देर रात तीन संदिग्धों के बैठे होने की सूचना के बाद पूरी बस्ती के लोग घरों से बाहर निकल आए.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के बिरसा मुंडा जेल पार्क में तीन संदिग्ध लोगों को बैठे हुए देखा गया, जिससे बस्ती के सैकड़ों लोग घरों से बाहर निकल आए. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. बस्ती में यह अफवाह फैल गई कि हाफ पैंट पहने और टोपी लगाए 3 लोग बिरसा मुंडा जेल पार्क में छिपे हुए हैं.
भारी संख्या में बस्तीवालों के घरों से बाहर निकलने की जानकारी मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और आनन-फानन में लोअर बाजार लालपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. बस्तीवालों ने बताया कि पार्क में तीन संदिग्ध लोग छिपे हुए हैं. उनकी तलाश कर उन्हें पकड़ा जाए, जिसके बाद लगभग पुलिस और बस्तीवालों ने मिलकर पूरे पार्क में रात के एक बजे तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कोई भी वहां नहीं मिला. पुलिस की टीम ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर उन्हें घर वापस भेजा.
ये भी पढ़ें- गांव के प्रवेश द्वार को बंद कर लगाया बोर्ड, 'मोदी का दें साथ, कोरोना को दें मात'
बस्तीवालों के अनुसार तीन लोग थे
पुलिस को बस्तीवालों ने बताया था कि तीन संदिग्ध लोगों को उन्होंने देखा था. बस्तीवालों को देखते ही तीनों भागने लगे थे. इसलिए बस्ती के लोग अपने घरों से बाहर निकले. भागने के दौरान एक जेल पार्क के परिसर के अंदर गड्ढे में जा छिपा था. हालांकि, पुलिस ने उस पूरे गड्ढे की तलाशी ली, लेकिन वह व्यक्ति बरामद नहीं किया जा सका.
ये भी पढ़ें- Corona Updates: झारखंड में कोविड-19 का एक मरीज, पूरे देश में अब तक 41 की मौत
अफवाह पर ध्यान न दें
इस मामले को लेकर रांची के सिटी डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर शहर में लगातार अफवाह फैल रही है. लोगों को अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.
अफवाहों की वजह से शहर में कोई बड़ा हादसा हो सकता है, इसलिए अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीएसपी के अनुसार अगर आम लोगों को किसी पर भी कोई शक होता है, तो वे सीधे पुलिस से संपर्क करें. पुलिस लगातार मुस्तैद है, वह तुरंत कार्रवाई करेगी.