रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सोमवार को सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्यों ने कार्यवाही शुरू होते ही कोरोना वायरस और बेमौसम बारिश का मुद्दा उठाया. प्रश्नकाल शुरू होने से पहले ही विपक्षी विधायक प्रदीप यादव ने कोरोना वायरस से उत्पन्न हुई भयावह स्थिति पर सरकार को अपना स्टैंड क्लियर करने के बाद रखी.
बीजेपी के अनंत ओझा ने कहा कि इस बाबत कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया गया है. जबकि नवीन जायसवाल ने कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से राज्य भर में किसानों की कमर टूट गई है. वहीं भाकपा माले के विनोद सिंह ने कहा कि प्रवासी मजदूर अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. राज्य सरकार की तरफ से जांच की कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में सभी जगह भयावह स्थिति हो गई है. प्रदीप यादव ने कहा कि गोड्डा जिले में लग रहे अडानी पावर प्लांट में चाइना से आए लोग काम कर रहे हैं, ऐसे में सरकार को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें- कोरोना के मामले में राज्य सरकार शीघ्र निर्णय ले: सरयू राय
कृषि मंत्री ने कहा सरकार ले रही है फीडबैक
वहीं, ओलावृष्टि मामले में कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार इस बाबत काफी गंभीर है और संवेदनशीलता का परिचय दे रही है. मंत्री ने कहा कि सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर से क्षतिपूर्ति का आकलन कर रिपोर्ट मांगी गई है. किसान राहत कोष के तहत व्यवस्था की जा रही है. जैसे ही रिपोर्ट आएगी क्षतिपूर्ति के लिए काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि खुद व्यक्तिगत रूप से उन्होंने हजारीबाग गुमला, गोड्डा और साहिबगंज समेत अन्य जिलों से फीडबैक लिया है.