ETV Bharat / city

झारखंड में महागठबंधन में महाभारत से बढ़ा सियासी तापमान, बीजेपी ने कहा- सरकार में समन्वय की कमी

author img

By

Published : Feb 23, 2022, 10:31 AM IST

झारखंड में महागठबंधन सरकार की कलह सतह पर आने के बाद बीजेपी ने तंज कसा है. प्रवक्ता प्रदीप यादव ने कहा कि सरकार में सहयोगी दलों के बीच समन्वय की भारी कमी है. जिसका खामियाजा राज्य की जनता को भुगतना पड़ेगा.

controversy-in-mahagathbandhan
झारखंड में महागठबंधन में महाभारत

रांची: 29 दिसबंर 2019 को झारखंड में सत्ता में आई महागठबंधन सरकार की गांठ महज 2 साल 2 माह में ही खुलता नजर आ रहा है. कांग्रेस के चिंतन शिविर में जिस तरह से कांग्रेसी नेताओं और मंत्रियों ने सीधे सीधे हेमंत पर निशाना साधा उससे जाहिर हो रहा है कि सत्तारूढ़ दलों के अंदर सबकुछ ऑल इज वेल नहीं है.

ये भी पढ़ें- मंत्री बन्ना का दर्द: कहा- CM ही चाहते हैं कांग्रेस की बर्बादी, मां भारती के लिए दे सकता हूं इस्तीफा

बन्ना गुप्ता का सीएम हेमंत सोरेन पर हमला: कांग्रेस के चिंतन शिविर में कांग्रेसियों ने जो चिंता जाहिर की उससे स्पष्ट हो गया है कि ऊपर से एक दिखाई देने वाले महागठबंधन के अंदर खाई कितनी चौड़ी है. सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने कहा उससे झारखंड में सियासी भूचाल आने की संभावना बनती दिखाई दे रही है. बन्ना गुप्ता ने सीधे सीधे सरकार के मुखिया को अपने निशाने पर लिया और कहा कि मुख्यमंत्री कांग्रेस की बर्बादी की चाहत रखते हैं. बन्ना गुप्ता के इस बयान ने साबित कर दिया कि सहयोगी दलों के बीच नजर आने वाली मिठास, खटास में तब्दील हो चुकी है.

देखें वीडियो

सीएम पर बन्ना गुप्ता के आरोप: मधुबन कांग्रेस चिंतन शिविर में बन्ना गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि चिंतन शिविर से कांग्रेस में एक नई ऊर्जा आ गई है. लेकिन सरकार में शामिल सभी लोग दुख में और दर्द में हैं. उन्होंने कहा कि हम गठबंधन सरकार चला रहे हैं लेकिन इस सरकार में हमारी स्थिति जब मांझी ही नाव डुबाए तो उसे कौन बचाए वाली हो गई है. बन्ना गुप्ता ने कहा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चाहते हैं कि कांग्रेस के सारे वोटर उनकी तरफ चले जाएं. ऐसे में ऐसी सरकार का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा जब हमारी पार्टी बचेगी तभी हम बचेंगे.

ये भी पढ़ें- Video: कांग्रेस चिंतन शिविर में विधायक दीपिका पांडेय मुखर, कहा- सिर्फ अपनी वाहवाही में लगे हैं मुख्यमंत्री

दीपिका पांडे का भी छलका था दर्द: कांग्रेस चिंतन शिविर में विधायक दीपिका पांडेय का भी दर्द छलका. दीपिका ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ अपनी वाहवाही में लगे हैं. दीपिका ने कहा कि इस सरकार में सिर्फ जेएमएम की चल रही है. विधायक दीपिका पांडेय ने कहा कि सभी कामों का क्रेडिट जेएमएम के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ले जाते हैं. उन्होंने कहा कि हम विधायक बन गए कुछ लोग मंत्री बन गए लेकिन हमारे कांग्रेस के मजबूत सिपाही जो अच्छे व बुरे समय में कांग्रेस का झंडा हरदम उठाये रहे उनलोगों को उनकी हिस्सेदारी हमलोग नहीं दे पाए.

सरकार में समन्वय की कमी

कांग्रेस के चिंतन शिविर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा मुख्यमंत्री पर लगाये गये आरोप पर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसा है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि सरकार के घटक दल ही मुख्यमंत्री पर कांग्रेस को खत्म करने का आरोप लगा रहे हैं तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार के अंदर समन्वय का किस कदर अभाव है. उन्होंने कहा सरकार के अंदर के कलह का खामियाजा जनता को ही भुगतना पड़ेगा.

रांची: 29 दिसबंर 2019 को झारखंड में सत्ता में आई महागठबंधन सरकार की गांठ महज 2 साल 2 माह में ही खुलता नजर आ रहा है. कांग्रेस के चिंतन शिविर में जिस तरह से कांग्रेसी नेताओं और मंत्रियों ने सीधे सीधे हेमंत पर निशाना साधा उससे जाहिर हो रहा है कि सत्तारूढ़ दलों के अंदर सबकुछ ऑल इज वेल नहीं है.

ये भी पढ़ें- मंत्री बन्ना का दर्द: कहा- CM ही चाहते हैं कांग्रेस की बर्बादी, मां भारती के लिए दे सकता हूं इस्तीफा

बन्ना गुप्ता का सीएम हेमंत सोरेन पर हमला: कांग्रेस के चिंतन शिविर में कांग्रेसियों ने जो चिंता जाहिर की उससे स्पष्ट हो गया है कि ऊपर से एक दिखाई देने वाले महागठबंधन के अंदर खाई कितनी चौड़ी है. सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने कहा उससे झारखंड में सियासी भूचाल आने की संभावना बनती दिखाई दे रही है. बन्ना गुप्ता ने सीधे सीधे सरकार के मुखिया को अपने निशाने पर लिया और कहा कि मुख्यमंत्री कांग्रेस की बर्बादी की चाहत रखते हैं. बन्ना गुप्ता के इस बयान ने साबित कर दिया कि सहयोगी दलों के बीच नजर आने वाली मिठास, खटास में तब्दील हो चुकी है.

देखें वीडियो

सीएम पर बन्ना गुप्ता के आरोप: मधुबन कांग्रेस चिंतन शिविर में बन्ना गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि चिंतन शिविर से कांग्रेस में एक नई ऊर्जा आ गई है. लेकिन सरकार में शामिल सभी लोग दुख में और दर्द में हैं. उन्होंने कहा कि हम गठबंधन सरकार चला रहे हैं लेकिन इस सरकार में हमारी स्थिति जब मांझी ही नाव डुबाए तो उसे कौन बचाए वाली हो गई है. बन्ना गुप्ता ने कहा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चाहते हैं कि कांग्रेस के सारे वोटर उनकी तरफ चले जाएं. ऐसे में ऐसी सरकार का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा जब हमारी पार्टी बचेगी तभी हम बचेंगे.

ये भी पढ़ें- Video: कांग्रेस चिंतन शिविर में विधायक दीपिका पांडेय मुखर, कहा- सिर्फ अपनी वाहवाही में लगे हैं मुख्यमंत्री

दीपिका पांडे का भी छलका था दर्द: कांग्रेस चिंतन शिविर में विधायक दीपिका पांडेय का भी दर्द छलका. दीपिका ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ अपनी वाहवाही में लगे हैं. दीपिका ने कहा कि इस सरकार में सिर्फ जेएमएम की चल रही है. विधायक दीपिका पांडेय ने कहा कि सभी कामों का क्रेडिट जेएमएम के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ले जाते हैं. उन्होंने कहा कि हम विधायक बन गए कुछ लोग मंत्री बन गए लेकिन हमारे कांग्रेस के मजबूत सिपाही जो अच्छे व बुरे समय में कांग्रेस का झंडा हरदम उठाये रहे उनलोगों को उनकी हिस्सेदारी हमलोग नहीं दे पाए.

सरकार में समन्वय की कमी

कांग्रेस के चिंतन शिविर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा मुख्यमंत्री पर लगाये गये आरोप पर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसा है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि सरकार के घटक दल ही मुख्यमंत्री पर कांग्रेस को खत्म करने का आरोप लगा रहे हैं तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार के अंदर समन्वय का किस कदर अभाव है. उन्होंने कहा सरकार के अंदर के कलह का खामियाजा जनता को ही भुगतना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.